Begin typing your search above and press return to search.

Teacher-Employee News: 52495 छुट्टी के आवेदन पेंडिंग,शिक्षकों एवं कर्मचारियों की डिटेल्स को अवकाश पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश, डीपीआई ने सभी डीईओ को जारी किया पत्र...

Teacher-Employee News: छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अवकाश पोर्टल एवं भवन पोर्टल में शिक्षकों की जानकारी अपडेट करने के कड़े निर्देश जारी किये हैं...

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश
X

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश

By Sandeep Kumar

Teacher-Employee News: रायपुर। शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन अवकाश पोर्टल को लागू किया गया हैं, लेकिन शिक्षकों-कर्मचारियों के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षकों-कर्मचारियों की जानकारी को विभागीय अवकाश व भवन पोर्टल में अपडेट नहीं होने को लेकर डीपीआई ने जिले के सभी डीईओ को कड़ा निर्देश जारी किया है।

डीपीआई ने स्थानांतरण अथवा युक्तियुक्तिकरण के फलस्वरूप विस्थापित शिक्षकों की जानकारी cgschool पोर्टल एवं अवकाश पोर्टल में नवीन पदस्थापना के स्थान पर पोर्ट करने को कहा गया है। डीपीआई ने जारी निर्देश में कहा कि राज्य स्तरीय डैशबोर्ड रिपोर्ट के अनुसार 654 शालाओं में अवकाश पोर्टल का उपयोग नहीं किया जा रहा है, 1083 ऐसी शालाएं हैं जिनमें अद्यापर्यंत एक भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है एवं राज्य भर में कुल 52495 अवकाश प्रकरण लंबित हैं संलग्न सूची एवं आपके डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग कर एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करें।

विभागीय अवकाश पोर्टल एवं भवन पोर्टल में निम्नानुसार कार्यवाही के निर्देश

1. अवकाश पोर्टल में समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अवकाश खाता को अद्यतन करें.

2. स्थानांतरण अथवा युक्तियुक्तिकरण के फलस्वरूप विस्थापित शिक्षकों की जानकारी cgschool पोर्टल एवं अवकाश पोर्टल में नवीन पदस्थापना के स्थान पर पोर्ट करें.

3. राज्य स्तरीय डैशबोर्ड रिपोर्ट के अनुसार 654 शालाओं में अवकाश पोर्टल का उपयोग नहीं किया जा रहा है, 1083 ऐसी शालाएं हैं जिनमें अद्यापर्यंत एक भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है एवं राज्य भर में कुल 52495 अवकाश प्रकरण लंबित हैं संलग्न सूची एवं आपके डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग कर एक सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें.

4. भवन पोर्टल में मूलभूत जानकारी एवं बी.ई.ओ. वेरिफिकेशन की स्थिति अत्यंत चिंतनीय है. संलग्न रिपोर्ट का अध्ययन करें एवं एक कार्ययोजना बनाकर दो सप्ताह के अन्दर समस्त जानकारियों की एंट्री एवं वेरिफिकेशन किया जाना सुनिश्चित करें।

नीचे देखें छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश...




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story