Begin typing your search above and press return to search.

Tamil Nadu Factory Blast: केमिकल मिलाने के दौरान पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

Tamil Nadu Factory Blast: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां विरुधुनगर जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं.

Tamil Nadu Factory Blast: केमिकल मिलाने के दौरान पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल
X
By Neha Yadav

Tamil Nadu Factory Blast: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां विरुधुनगर जिले में एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट हो गया है. इस हादसे में काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. शनिवार को यहाँ अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से फैक्ट्री में बने चार कमरे ध्वस्त हो गए. जिसके चपेट में रहने वाले मजदुर आ गए. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गए. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गयी. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.

इस हादसे में फैक्ट्री के कमरे में रहने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह धमाका हुआ है. हालाँकि अभी हादसे की वजह सामने नहीं आयी है. घटना की जांच की जा रही है बता दें, विरुधुनगर जिले में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यहाँ यहाँ पहले भी कई पटाखा फैक्ट्री में कई हादसे हो चुके हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story