Begin typing your search above and press return to search.

Swadeshi Mela: स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, क्राफ्ट प्रतियोगिता और एकल गीत ने मोहा मन

Swadeshi Mela Me Sanskritik Karyakram: रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। मेले में दिनभर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्टॉल और झूले सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मेले के अंतर्गत बुधवार शाम 4 बजे क्राफ्ट (बेस्ट ऑफ वेस्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Swadeshi Mela: स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, क्राफ्ट प्रतियोगिता और एकल गीत ने मोहा मन
X
By Chitrsen Sahu

Swadeshi Mela Me Sanskritik Karyakram: रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। मेले में दिनभर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्टॉल और झूले सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मेले के अंतर्गत बुधवार शाम 4 बजे क्राफ्ट (बेस्ट ऑफ वेस्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई

वर्ग ‘अ’ (6 से 12 वर्ष) तथा वर्ग ‘ब’ (12 वर्ष से अधिक)। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और मौलिकता का परिचय देते हुए अनुपयोगी वस्तुओं से आकर्षक मॉडल तैयार किए। इनमें बॉल हैंगिंग, फ्लावर पॉट, ड्रीम कैचर, पेन स्टैंड, साइकिल आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके निर्णायक टी. नागेश्वर राव एवं प्रीति मुदंग थे। प्रतियोगिता प्रभारी भारती बागल, ए.पी. झा, मीना अग्रवाल, ज्योति देवांगन, तुलिका पाण्डेय, सविता मौर्य एवं कमल रंधावा रहीं।

शाम 7 बजे एकल गीत प्रतियोगिता (वॉइस ऑफ रायपुर) का आयोजन किया गया, जिसमें 12 से 25 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी, उड़िया, पुराने फिल्मी एवं लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। निर्णायक दीपक व्यास, सृष्टि अग्रवाल एवं अमन झा रहे। कार्यक्रम के प्रभारी विनय शर्मा, अश्विन प्रभाकर, प्रीतिदास मिश्रा, पूजा मोहिते, सुनीता चन्सोरिया, चितरंजन ठक्कर, अंजली देशपांडे एवं स्वाति शर्मा थे।



सांस्कृतिक समागम के अंतर्गत तेलुगु समाज के कलाकारों द्वारा कुचिपुड़ी एवं भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सन्निधि विश्वनाथ राव द्वारा बैद्यनाथ धाम शिवलिंग की कथा को नृत्य-नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया। तेलुगु जनपद गीतों एवं नृत्य, तेलुगु समाज की परंपराओं का परिचय, तेलुगु फिल्म गीत और डी. प्रभाकर द्वारा तेलुगु कविता पाठ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों द्वारा मंच पर सी. नागेश्वर राव का स्वागत-सत्कार किया गया।

मेले में आंध्र समाज द्वारा फूड स्टॉल में इडली, डोसा, स्पंजी डोसा, उत्तपम, नारियल चटनी, टमाटर चटनी सहित विशेष आंध्र व्यंजन उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन सी. नागेश्वर राव, सी. श्रीलक्ष्मी एवं जगदीश्वरी पटनायक द्वारा किया गया।



शाम को प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार एवं सांसद मनोज तिवारी ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। उन्होंने पंचायत सीरीज के गीत, हिंद के सितारे, राजा जी वाला, अपने अँचरवा के छइयाँ, शीतला भवानी हे मइया , हा हम बिहारी है जी थोड़े संस्कारी हैं, जैसे गीत प्रस्तुत किए। उनके साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रामविचार नेताम भी मंच पर उपस्थित रहे। सभी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दिया।

आयोजकों ने बताया कि 25 तारीख को स्वदेशी मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थानी समाज का सामाजिक समागम, दोपहर में भाषण प्रतियोगिता एवं मंचीय कार्यक्रम होंगे, जिनमें स्वामी जी, सी.डी. भारती (कबीर भजन) तथा लालजी श्रीवास (लोकमंच) की प्रस्तुतियाँ होंगी।

Next Story