Surjapur News: आदिवासी नेता व पीएचई विभाग में अकाउंटेंट पिता ने नौकरी लगाने के नाम किया फर्जीवाड़ा: एफआईआर दर्ज...
Surjapur News: पीएचई विभाग के अकाउंटेंट और खुद को आदिवासी नेता बताने वाले उसके बेटे ने बेरोजगारों से सब इंस्पेक्टर और फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Surjapur News: सूरजपुर। खुद को आदिवासी नेता बनने वाले युवक ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर पीएचई विभाग में अकाउंटेंट पिता के साथ मिलकर बेरोजगारों को जमकर ठगा। सीएम कोटे से नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। खुद को आदिवासी उत्थान संस्थान छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाने वाले मोहित नेताम ने एक बेरोजगार से सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 7 लाख और दूसरे बेरोजगार से फॉरेस्ट गार्ड बनवाने के नाम से तीन लाख रुपए वसूल लिए। बेरोजगारों को जब नौकरी नहीं मिली और रुपए भी वापस नहीं किया तब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
ग्राम पतरापाली के रहने वाले मुरली मनोहर पटेल ने सब इंस्पेक्टर और ग्राम सपकरा में रहने वाले रमेश कुमार ने फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम से ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मुरली मनोहर पटेल ने अपनी शिकायत पर बताया है कि वर्ष 2022 में उसकी पहचान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लेखापाल हेमंत नेताम से हुई। उन्होंने अपने बेटे मोहित नेताम से मिलवाया। मोहित ने खुद को आदिवासी उत्थान संस्थान छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बताया।
हेमंत ने बताया कि उसके बेटे मोहित की ऊंची पहुंच हैं। वर्तमान में चल रही सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में सीएम कोटे के चार पद खाली है जिसमें वह उसकी आसानी से सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवा देगा। पर इसके लिए उसे पैसे खर्च करने होंगे। नौकरी लगने के नाम से मुरली मनोहर तैयार हो गया। उससे सात लाख रुपए की मांग की गई। 12 नवंबर 2022 को मुरली मनोहर पटेल ने अपने साथियों के साथ लेखपाल हेमंत नेताम के घर जाकर उसके बेटे मोहित नेताम को पांच लाख रुपए नगद दे दिया। बाकी के दो लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने के बाद कहीं।
कुछ दिन बाद हेमंत नेता हमने फोन कर उसे पूरे 7लाख रुपए नौकरी लगने से पहले देने को कहा और डराते हुए कहा कि यदि 2 लाख और अभी नहीं दोगे तो चयन सूची से उसका नाम कट जायेगा। किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर 1 फरवरी 2023 को दो लाख रुपए का चेक मोहित और हेमंत को दे दिया।
नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस करने का आश्वासन भी दिया। गारंटी के लिए स्टेट बैंक का सात लाख रुपए का चेक भी हेमंत नेताम ने दिया। सब इंस्पेक्टर की चयन सूची जारी होने पर नाम नहीं होने से मुरली मनोहर पटेल ने रुपए वापस मांगे। जिस पर हेमंत नेताम ने 50 हजार रुपए फोन पे से रुपए वापस कर दिए। बाकी पैसे वापस नहीं लौटाए। जिस पर मुरली मनोहर पटेल की शिकायत पर मोहित और हेमंत के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम से भी की ठगी
सपकरा निवासी 35 वर्षी रमेश कुमार को फॉरेस्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी मोहित कुमार नेताम ने ठगी की। मोहित नेताम ने उसे आदिवासी उत्थान संस्थान का प्रदेश अध्यक्ष होना बताया था। रमेश कुमार ने उसे बताया कि दिसंबर 2021 में उसने वनरक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। तब मोहित कुमार ने सामने उसे चयन करवाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग की थी।
27 जनवरी 2022 को उसने मोहित के पिता हेमंत कुमार नेताम के बैंक खाते में 3 लाख रुपए आरटीजीएस किया था। मोहित के द्वारा फिर से तीन लाख रुपए की मांग की गई। पर रमेश कुमार ने असमर्थता जताई तब मोहित ने तीन लाख रुपए और दिए बिना नौकरी नहीं लगने की बात कही। तब रमेश कुमार ने अपने तीन लाख रुपए वापस मांगे पर मोहित ने नहीं दिया। शिकायत पर पुलिस ने मोहित नेताम के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।