Surguja Teacher News: टीचर है या हैवान! कक्षा दो की छात्रा को डंडे से पीटा, फिर 100 बार कराई उठक-बैठक, SP से हुई शिकायत
Surguja Teacher News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने (Surguja Teacher News) आयी है. टीचर ने कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची को ऐसी सज़ा कि वो चलने तक में असमर्थ हो गई हैं.

सरगुजा: शनिवार 5 सितंबर को जहाँ शिक्षक दिवस मनाया गया. उन्हें सम्मान दिया गया. दूसरी तरफ उसी बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा से शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने (Surguja Teacher News) आयी है. टीचर ने कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची को ऐसी सज़ा कि वो चलने तक में असमर्थ हो गई हैं. वजह सिर्फ इतनी थी कि वो टायलेट जा रही थी.
टीचर ने बच्ची से कराया 100 बार उठक-बैठक
मामला सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के प्रतापगढ़ का है. घटना प्रतापगढ़ स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल की है. 8 वर्षीय छात्रा समृद्धि गुप्ता DAV पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ में कक्षा दूसरी में पढ़ती है. स्कूल की टीचर नम्रता गुप्ता ने छात्रा की इतनी बेरहमी से सजा दी कि बच्ची चल नहीं पा रही है. टीचर ने उसे डंडे से पीटा और फिर 100 बार उठक-बैठक करवाया.
जानकारी के मुताबिक़, बच्ची समृद्धि गुप्ता टॉयलेट जाने के लिए क्लास से बाहर निकली थी. तभी रास्ते में उसे टीचर नम्रता गुप्ता मिली. टीचर नम्रता गुप्ता मोबाइल चला रही थी जैसे ही उसका ध्यान बच्ची पर गया उसने रोक कर पूछा कहाँ जा रही हो. बच्ची ने बताया वो टॉयलेट जा रही है. इससे टीचर को गुस्सा आ गया और उसने छड़ी से दो बार बच्ची के पैर में मारा. इतना ही नहीं उसके बाद 100 बार उठक-बैठक करने की सज़ा दे डाली.
बच्ची में अस्पताल में भर्ती
इस सजा का नतीजा यह निकला बच्ची नहीं चल पा रही है. उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है बच्ची के पैरों के मशल्स क्रेक हुए हैं, जिसके कारण वह अपने पैरों में खड़ी नहीं हो पा रही है और न ही चल पा रही है.
पिता ने SP से लगाई न्याय की गुहार
इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती मैंने से इंकार कर दिया. परिजन सीतापुर थाने भी गए लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा बच्ची को थाने लाएं तभी केस दर्ज किया जाएगा. जिसे बाद पिता ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाईं है. उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में को लेकर सीतापुर BEO इंदु तिर्की ने कहा, मामला उनके संज्ञान में आया है. शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच करेगी. दोषी पाई पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
