Surguja Suicide News: बड़ी बहन ने मोबाइल छिपाया तो कर लिया सूसाइड! 16 साल की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, रील देखने की थी लत
Surguja Suicide News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले (Surguja Suicide News) घटना सामने आई है जिसे पढ़कर हर किसी का दिल कांप उठेगा. एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी बड़ी बहन मोबाइल छिपा दिया था.

Surguja Suicide News
Surguja Suicide News: सरगुजा: आज कल मोबाइल और सोशल मीडिया की बढ़ती लत बच्चों और युवाओं में बढ़ती जा रही हो. बच्चों को सोशल मीडिया पर रील देखने गेम बहुत बुरी लत लग गई है. यह लत बच्चों को मौत के कुएं में धकेल रहा है. ऐसा ही एक खबर छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले (Surguja Suicide News) सामने आई है जिसे पढ़कर हर किसी का दिल कांप उठेगा. एक 16 साल की नाबालिग लड़की ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी बड़ी बहन मोबाइल छिपा दिया था.
छात्रा ने जहर खाकर दी जान
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के अंधला का है. मृतिका छात्रा की पहचान ग्राम अंधला की रहने वाली राधिका यादव(16 साल) के रूप में हुई है. राधिका यादव (16 साल) अंधला हाईस्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी. छात्रा ने 19 सितंबर की रात को जहरीला पदार्थ आत्महत्या कर ली.
छात्र को मोबाइल चलाने की थी आदत
जानकारी के मुताबिक़, छात्रा राधिका यादव को मोबाइल में रील देखने और गेम खेलने की आदत थी. उसकी दसवीं की तिमाही की परीक्षा चल रही थी. वह फिर भी मोबाईल चला रही थी. छात्रा के मोबाइल चलाने की आदत से घर वाले भी परेशान थे. इसी को लेकर उसकी बड़ी बहन सोनिया यादव (18 साल) ने उससे मोबाइल छोड़कर पढ़ने को कहा. मोबाइल चलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ. उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल छिपा दिया.
बहन ने मोबाईल छिपा तो खाया जहर
मोबाईल छिपाने पर छात्रा को गुस्सा आ गया. उसने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी तबियत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ने पर छात्रा के परिजन उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहाँ से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया. लेकिन उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में पोस्टमॉर्टम कराया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
