Surguja News, टॉयलेट में बच्चे का जन्म: शौचालय में हुई महिला की डिलीवरी, एक घंटे तक कमोड में फंसा रहा और फिर
Toilet Me Bacche Ka Janm: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टॉयलेट में एक बच्चे को जन्म (Toilet Me Bacche Ka Janm) दिया। लेकिन नवजात एक घंटे तक कमोड में फंसा रहा, जिसके बाद उसे निकालकर वेंटिलेटर पर रखा गया।

Surguja News
Toilet Me Bacche Ka Janm: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टॉयलेट में एक बच्चे को जन्म (Toilet Me Bacche Ka Janm) दिया। लेकिन नवजात एक घंटे तक कमोड में फंसा रहा, जिसके बाद उसे निकालकर वेंटिलेटर पर रखा गया।
डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर पर बच्चा
यह पूरा मामला अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने शौच के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन वह गर्भ से सीधे कमोड पर जा गिरा और एक घंटे तक वहीं फंसा रहा। सफाईकर्मियों ने किसी तरह कमोड को तोड़ा और बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा। फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है।
कमोड पर बैठते ही हुआ बच्चे का जन्म
बताया जा रहा है कि रामपति बाई प्रतापपुर की रहने वाली है और 7 माह की गर्भवती भी थी। 13 नवंबर को जब उसे प्रसव पीडा हुआ तो परिजनों ने उसे अंबिकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के MCH वार्ड में भर्ती कराया था। 15 नवंबर की सुबह जब महिला शॉच के लिए गई और कमोड पर बैठते ही बच्चा गर्भ से बाहर आकर कमोड में ही फंस गया।
सफाईकर्मियों ने किय बच्चे का रेस्क्यू
प्रसव के बाद महिला ने शोर मचाया तो डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे। फिर एक घंटे की मशक्कत के बाद सफाईकर्मियों ने उसे बाहर निकाला इसके बाद डॉक्टर से उसे वेंटिलेटर पर रखा। इधर डॉक्टर ने उसे प्री मैच्योर बताते हुए उसकी हालत गंभीर बताई है। फिलहाल बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
