Begin typing your search above and press return to search.

Surguja News: महिला ने कांवर में दिया बच्चे को जन्म: गांव तक नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस, कांवर में ढोकर अस्पताल ले जा रहे थे परिजन

Kanwar Me Bacche Ka Janm: सरगुजा: छत्तीसगढ़ में आज भी कई ऐसे गांव है, जो मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सरगुजा जिले से सामने आया है, जहां सड़क नहीं होने के कारण एक महिला को उसके परिजन जब कांवर में ढोकर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने कांवर में बच्चे को जन्म (Kanwar Me Bacche Ka Janm) दे दिया।

Surguja News: महिला ने कांवर में दिया बच्चे को जन्म: गांव तक नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस, कांवर में ढोकर अस्पताल ले जा रहे थे परिजन
X

Surguja News

By Chitrsen Sahu

Kanwar Me Bacche Ka Janm: सरगुजा: छत्तीसगढ़ में आज भी कई ऐसे गांव है, जो मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सरगुजा जिले से सामने आया है, जहां सड़क नहीं होने के कारण एक महिला को उसके परिजन जब कांवर में ढोकर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसने कांवर में बच्चे को जन्म (Kanwar Me Bacche Ka Janm) दे दिया।

कांवर में हुआ बच्चे का जन्म

यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र के कदनई गांव का है। बताया जा रहा है कि कदनई गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, जिसके कारण वहां के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब एक महिला ने कांवर में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद उसे महतारी एक्सप्रेस से अस्पताल ले जाया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है।

गांव से तीन किलोमीटर पहले रूकी एम्बुलेंस

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम ललिता मांझी है, जो कि कदनई गांव की रहने वाली है। उसके गांव तक आज तक सड़क नहीं बनी है। ऐसे में प्रसव पीड़ा के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया। सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव से तीन किलोमीटर पहले ही रूक गई, जिसके बाद उसके परिजन उसे कांवड़ में ढोकर सड़क तक ला ही रहे थे कि उसने बीच रास्ते में बच्चे को जन्म दिया।

जच्चा-बच्चा की हालत खतरे से बाहर

महिला के साथ में चल रही अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की। इसके बाद उसे सड़क तक लाया गया, जहां से उसे बतौली के शांतीपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की माने तो जच्चा-बच्चा की हालत खतरे से बाहर है और दोनों डॉक्टर की निगरानी में है।

Next Story