Begin typing your search above and press return to search.

Surguja News: जिस स्कूल में पति है टीचर, कैम्पस के पास पेड़ में पत्नी व बेटी की लटकती मिली लाश

Surguja News: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्नी के मिडिल स्कूल के पीछे मां व बेटी की फांसी पर लटकी लाश मिली है। मृतका का पति हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पति के स्कूल के सामने महिला द्वारा बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

Surguja News:  जिस स्कूल में पति है टीचर, कैम्पस के पास पेड़ में पत्नी व बेटी की लटकती मिली लाश
X
By NPG News

Surguja News: सरगुजा। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्नी के मिडिल स्कूल के पीछे मां व बेटी की फांसी पर लटकी लाश मिली है। मृतका का पति हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पति के स्कूल के सामने महिला द्वारा बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

बहरहाल पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजन और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है।

कुन्नी के सकरिया रोड निवासी मीना गुप्ता पति संजय गुप्ता (35) व उसकी सात साल की बेटी आस्था गुप्ता की फांसी की फंदे पर लटकी लाश कुन्नी केमिडिल स्कूल कैम्पस के पीछे पलाश के पेड़ में लटकी मिली है। मृतका का पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। महिला और उसके पति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव भी चल रहा था।

पारिवारिक विवादों और दोनों परिवार के बीच चल रहे तनाव को लेकर महिला परेशान थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर महिला पक बेटी के साथ पति के स्कूल के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह के वक्त महिला व उसकी बेटी की लाश ग्रामीणों ने देखी। घटना की सूचना मृतका के पति संजय गुप्ता के द्वारा कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच कर दी गई है। कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

Next Story