Begin typing your search above and press return to search.

Surguja News: गजराज का आतंक जारी: युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दो ने भागकर बचाई अपनी जान

Hathi Ne Yuvak Ko Kuchla: सरगुजा: छत्तीसगढ़ से सरगुजा जिले में इन दिनों हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है। इसी कड़ी में एक युवक को हाथी के पास जाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Surguja News: गजराज का आतंक जारी: युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, दो ने भागकर बचाई अपनी जान
X

Surguja News

By Chitrsen Sahu

Hathi Ne Yuvak Ko Kuchla: सरगुजा: छत्तीसगढ़ से सरगुजा जिले में इन दिनों हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है। इसी कड़ी में एक युवक को हाथी के पास जाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

एक की मौत, दो ने भागकर बचाई जान

यह घटना लुंड्रा इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ हाथियों को पास से देखने के लिए चला गया था। इस दौरान हाथी ने उसे देख लिया और दौड़ाकर उसे सूंड से पकड़ लिया, इसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। वहीं उसके दो दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई।

हाथी के पास जाना युवक को पड़ा महंगा

जानकारी के मुताबिक, चलगली गांव का रहने वाला अजय कुमार कंवर बुधवार की रात अपने दो दोस्तों के साथ आर्केस्टा देखने गया था। वह जब आर्केस्टा देखकर लौट रहा था, तभी चलगली और बकनाकला के बीच घुम रहे हाथी से उसका सामना हो गया। जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ उसे देखने के लिए और पास चला गया। तभी हाथी ने दौड़ाकर उसे सूंड से पकड़ लिया, इसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। वहीं उसके दो दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई।

वन विभाग की लोगों से अपील

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। इधर इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम ने लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

सेल्फी ले रहे युवक को उतारा मौत के घाट

बता दें कि अंबिकापुर के सरहदी इलाकों में 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वह जंगल से निकलकर फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में यह हाथी का दल लुचकी घाट में नेशनल हाइवे पार करके मंगलवार लालमाटी गांव में पहुंच गया और सेल्फी ले रहे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।

Next Story