Surguja Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में गजराज का आतंक! हाथियों ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला, लोगों में दहशत
Surguja Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. बीते 24 घंटे में हाथी के हमले में अलग अलग घटनाओ चार लोगों की मौत हो गयी. हाथी ने लोगों को कुचल कर मार डाला

Surguja Elephant Attack
Surguja Elephant Attack: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. बीते 24 घंटे में हाथी के हमले में अलग अलग घटनाओ चार लोगों की मौत हो गयी. हाथी ने लोगों को कुचल कर मार डाला. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों डर का माहौल है.
पहली घटना लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से 65 किलोमीटर दूर सीतापुर वन परिक्षेत्र की है. जहां ग्राम देवगढ़ में एक बुजुर्ग ग्रामीण मोहर साय सैराम (55 साल) की हाथी के हमले से मौत हो गयी. बुजुर्ग ग्रामीण मोहर साय सैराम सुबह 6 बजे गया हुआ था. तभी दो हाथियों से उसका सामना हो गया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला.
दूसरी घटना लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरगा अंतर्गत ग्राम बेवरा की है. राम कोरवा (60 साल) और उसकी बेटी प्यारी (35 साल) खेत में रोपा लगाकर घर लौट रहे थे. तभी हाथियों ने उनपर हमला कर दिया. हाथी ने दोनों को पटककर कुचलकर मार डाला.
तीसरी घटना बकिला ग्राम की है. 30 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे महिला सनमेत बाई और पति नेहरू कंवर दोनों घर में थे. तभी हाथी आ गया. हाथी के आने से दोनों भागने लगे. हाथी पीछे से महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना से सरगुजा में लोगों में डर का माहौल है. हाथी जिले भर में आतंक मचा रहा है.
इस घटना के बाद सरगुजा और लुंड्रा वन परिक्षेत्र के अधिकारी, फॉरेस्ट रेंजर और डीएफओ की टीम मौके पर पहुंची है. लोगों को अलर्ट किया गया है.
