Begin typing your search above and press return to search.

Surguja Double Murder: CG-बकरे के लिए पति-पत्नी की हत्या: चोरी करने गए चाचा भतीजा ने बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से मार डाला, फिर दोस्त के घर में की बकरा पार्टी

Surguja Double Murder:छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बकरी चोरी करने आये दो चोर चाचा-भतीजा ने पति-पत्नी की हत्या (Surguja Double Murder) कर दी. कुल्हाड़ी से सिर मारकर दोनों पति पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

Surguja Double Murder
X

Surguja Double Murder

By Neha Yadav

Surguja Double Murder: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बकरी चोरी करने आये दो चोर चाचा-भतीजा ने पति-पत्नी की हत्या (Surguja Double Murder) कर दी. कुल्हाड़ी से सिर मारकर दोनों पति पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है. 23 अक्टूबर को यहाँ पति पत्नी की लाश मिली थी. धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों की पहचान ग्राम कुम्हरता के रहने वाले रिमा लकड़ा (52 साल) और उसकी पत्नी उर्मिला लकड़ा (50 साल) के रूप में हुई. दोनो की लाश खून से सनी हालत में घर से मिली थी.

घर में मिली थी पति पति की लाश

जानकारी के मुताबिक़, रिमा खेती किसानी का काम करता था. साथ ही बकरी भी पल्ला हुआ था. रीमा राम और उर्मिला की कोई संतान नहीं थी. दोनों अकेले रहते थे. पास ही रिमा के भाईयों का घर है. 22 अक्टूबर की रात दोनों घर की परछी में जमीन पर सोये थे. अ 23 अक्टूबर को ग्राम नवापारा निवासी घुरसाय धान काटने के लिए मजदुर का पता करने के लिए लकडा के घर गया था. तो रिमा लकड़ा के घर के बाहर का दरवाजा में सिकड़ी लगा था. घुरसाय ने आवाज दिया तो कोई आवाज नहीं आने के बाद सिकडी खोलकर घर के अंदर जा कर देखा घर के परछी में रिमा लकडा तथा उसकी पत्नी उर्मिला उर्फ जुली का शव जमीन में बिछे चटाई पर पड़ा हुआ था.

घर से बकरी चुरा ले गए चोर

घुरसाय के इसकी जानकारी रिमा के भाई को दी गयी. जब उसने आकर देखा तो के घर के अंदर भाई एवं भाभी का शव परछी मे दरी ऊपर पड़ा था और घर की सात बकरियां गायब थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

चाचा भतीजा गिरफ्तार

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने पुलिस टीम को ततकाल आरोपियों की गिरफ्तार किए जाने के दिशा निर्देश दिए. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबुल किया.

बकरा-बकरी चोरी करने पहुंचे थे आरोपी

दोनो आरोपियों की पहचान दरिमा थाना के रहने वाले करीमन मझवार (42 वर्ष) और जय श्याम (28 वर्ष) के रूप में हुई. आरोपी करीमन जय श्याम का चाचा है. करीमन ने अपने भतीजा जय श्याम से वाले परिचित रिमा लकड़ा के घर पर चोरी की बात कही. उनसे कहा, वहां, बहुत से बकरा-बकरी है. जिसके बाद दोनों दोनो 22 अक्टूबर की रात तकरीबन 11:00 बजे रिमा लकड़ा के घर पर पहुंचे.

चोरी के बाद कर दी हत्या

उन्होंने उनके घर का दरवाजा खटखटाया रिमा लकड़ा दरवाजा खोला तो दोनों आरोपी ने वहीं सोने के लिये जगह माँगी और वहीं आराम करने लगे जब रिमा लकड़ा और उसकी पत्नि सो गये तब आरोपी करीमन और जय श्याम देर रात रिमा लकड़ा के बकरा को चोरी कर ले जाने के लिये उठे और वहीं घर पर रखे कुल्हाड़ी के पासा से जय श्याम रिमा लकड़ा की पत्नि के सिर में मार दिया और आरोपी करीमन घर पर रखे दुसरे कुल्हाड़ी के पासा से रिमा लकड़ा के सिर पर मार कर हत्या कर दी.

इसके बाद दोनों आरोपी घर पर रखे 1 रास बकरा को मार कर अपने कंधे में रखकर और कुल्हाड़ी को हांथ में पकड़कर चले गए. रात 02:00 बजे ग्राम कुम्हरता धटीलड़ाड़ के रहने वाले शंकर मझवार के घर पहुंचे और वहीं सो गये. सुबह बकरा को खा गए और कुछ मांस को आसपास गांव में बेच दिया. पूछताछ के बाअद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story