CG Crime News: मेहमान बनकर गए युवक की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला... वजह जान रह जाएंगे दंग
Surguja Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने (Surguja Crime News) आया है. मेहमान बनकर आये एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गयी.

Surguja Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने (Surguja Crime News) आया है. मेहमान बनकर आये एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गयी. उसके सिर पर कई बार कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला.
कुल्हाड़ी मारकर हत्या
मामला जिले घटना धौरपुर थाना क्षेत्र के जटासेमर गांव का है. मृतक की पहचान जशपुर जिले के बगीचा थाना के ग्राम अंबा पकरी निवासी रतनू कोरवा (28) के रूप में हुई है. आरोपी मोहर साय है. मोहर साय ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर रतनू कोरवा की बेहरमी से हत्या कर दी है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मोहर साय की बहन को दो दिन पहले रतनू कोरवा का दोस्त भगा ले गया था. मोहर साय को शक था कि रतनू कोरवा ने ही उसकी बहन को भगाने में अपने दोस्त की मदद की है. रविवार को रतनू कोरवा अपने स्थानीय परिचित के यहाँ मेहमान बनकर जटासेमर गांव गया हुआ था. मोहर साय बहन को भगाने में मदद को लेकर आक्रोशित था. .
बहन को भगाने का था शक
रविवार की रात रतनू कोरवा घर में अन्य व्यक्ति के साथ शराब शराब पी रहा था. इस दौरान मोहर साय मौके पर पहुंचा. मोहर साय ने रतनू कोरवा को कहा उसने ही उसकी बहन को भगाया है. इससे रतनू कोरवा को गुस्सा आ गया. दोनों के बीच इसे लेकर विवाद होने लगा. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मोहर साय ने कुल्हाड़ी से रतनू कोरवा पर हमला कर दिया. हमला करने के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
वहीँ, हमले में रतनू कोरवा बूटी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपी की तलाश जारी है.
