Surguja Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार पिकअप वाहन, महिला-बच्चों समेत 12 से ज्यादा घायल, गोवर्धन पूजा मना कर लौट रहे थे
Surguja Accident News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गोवर्धन पूजा पर दर्दनाक हादसा हो गया. गोवर्धन पूजा समारोह से लौट रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट (Surguja Accident News) गई. इस हादसे में महिला और बच्चों समेत 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Surguja Accident News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गोवर्धन पूजा पर दर्दनाक हादसा हो गया. गोवर्धन पूजा समारोह से लौट रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट (Surguja Accident News) गई. इस हादसे में महिला और बच्चों समेत 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है. हादसा सरगुजा जिले के मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास हुआ है. सोमवार देर शाम को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमे 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़, संत समाज के लोग गोवर्धन पूजा मनाकर मैनपाट से लौट रहे थे. सभी पिकअप वाहन से लौट रहे थे.
तेज रफ्तार पिकअप पलटी
सोमवार देर शाम इसी बीच अंबिकापुर से मैनपाट जाने वाले मार्ग के कालीघाट के पास पिकअप तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गयी. पिकअप अनियंत्रित होकर पलटकर सड़क किनारे गिर गयी. वाहन पलटते ही चीख-पुकार मच गई. कई लोग वाहन के नीचे दब गए.
12 से ज्यादा लोग घायल
लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बचाया गया. सभी गाड़ी से निकाला गया. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं.
घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को निजी वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है समय पर एंबुलेंस न पहुंचने के कारण निजी वाहनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
सांसद चिंतामणि ने उचित इलाज के निर्देश
घटना की जानकारी के मिलते ही सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से मुलाक़ात की. उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली पीड़ितों को उचित सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
