Begin typing your search above and press return to search.

सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता: दो कुख्यात महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद

छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर पर आज सुरक्षबलों को एक बड़ी सफलता मिली है..

सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता: दो कुख्यात महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद
X

(NPG FILE PHOTO)

By Ashish Kumar Goswami

रायपुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे गढ़चिरौली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल किया है। बता दें कि, आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण युद्ध में दो महिला नक्सली ढेर कर दिए गए है। इनमें एक गट्टा दलम कमांडर और दूसरी एसीएम स्तर की माओवादी शामिल थीं। दोनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके आलावा इनके पास एक AK-47 राइफल, पिस्तौल, कारतूस और नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई है।

सुमित्रा उर्फ सुनीता वेलाडी (38 वर्ष): निवासी मडवेली, तहसील अहेरी, जिला गढ़चिरौली। वह गट्टा दलम की कमांडर थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह अब तक 14 मुठभेड़ों, 12 हत्याओं, 3 आगजनी और अन्य मामलों में शामिल रही थी।

ललिता उर्फ लड्डो उर्फ संध्या कोर्सा (34 वर्ष): निवासी नेल्टोला, तहसील पखांजूर, जिला कांकेर (छत्तीसगढ़)। वह गट्टा दलम की एसीएम थी और उस पर 6 लाख रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ 8 मुठभेड़ों, 4 हत्याओं, 1 आगजनी और अन्य अपराध दर्ज रहे हैं।

बरामद हथियार और सामग्री

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है। इनमें एक AK-47 राइफल, एक पिस्तौल, 37 जिंदा कारतूस और 2 वॉकी-टॉकी शामिल हैं।

छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री

इसके आलावा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री गढ़चिरौली पुलिस के हाथ लगी है। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने नक्सलियों की पुरानी विस्फोटक सामग्री जब्त की। नक्सलियों ने इन सामानों को जंगल में जमीन के भीतर गाड़कर छिपा रखा था। नक्सल अभियान दल की तीन टीमें और बीडीडीएस की एक टीम को इलाके में भेजा गया।

मौजा के लेकरबोडी जंगल क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक संदिग्ध स्थान दिखाई दिया। इसके आधार पर बम डिटेक्टर और डेटोनेटर को बुलाया गया। निरीक्षण के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई सामग्री बरामद की गई, जिसमें एक 5 लीटर का स्टील कैन, 1.25 किलोग्राम सफेद विस्फोटक पाउडर, 2.50 किलोग्राम नुकीला लोहे का सिलेंडर, 4 क्लेमोर, 8 बिजली के तारों के बंडल शामिल है।

Next Story