Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़: ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर, एक की मौत, 10 घायल, 6 की हालत गंभीर
Surajpur Road Accident:
Surajpur Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहाँ एक ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
ट्रक और ऑटो में टक्कर
जानकारी के मुताबिक़,हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पचिरा गांव के पास हुआ है. सूरजपुर के बरोल गांव की रहने वाली महिलाएं ऑटो में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी. सभी कार्यक्रम में समिलित होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच सामने से एक ट्रक ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
एक की मौत
हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीँ आसपास की लोगों के मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में एक महिला ने मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो चालक सहित 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. सभी का जिला चिकित्सालय सूरजपुर में इलाज जारी है. 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे प्राथमिक इलाज के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र किया गया है.
वहीँ, हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया है. घटना को लेकर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.