Begin typing your search above and press return to search.

Surajpur News: 3 मजदूरों की मौत, भर-भराकर गिरी कोल्ड स्टोरेज की दिवार, तीन की गई जान, एक की हालत गंभीर

Cold Storage Ki Diwar Girane Se Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत (Cold Storage Ki Diwar Girane Se Maut) हो गई है। वहीं एक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Surajpur News: 3 मजदूरों की मौत, भर-भराकर गिरी कोल्ड स्टोरेज की दिवार, तीन की गई जान, एक की हालत गंभीर
X

Surajpur News

By Chitrsen Sahu

Cold Storage Ki Diwar Girane Se Maut: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत (Cold Storage Ki Diwar Girane Se Maut) हो गई है। वहीं एक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

यह घटना नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेड में घटी। यहां कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चौथा मजदूर घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार मजदूरों के ऊपर गिरी कोल्ड स्टोरेड की दीवार

जानकारी के मुताबिक, नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेड में शनिवार सुबह सभी मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे , तभी चार मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चौथा मजदूर घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

वहीं हादसे की सूचना मिलते कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। वहीं प्रदर्शन की आशंका जताते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

Next Story