Begin typing your search above and press return to search.

Sukma News: ज्वेलरी शॉप से पिस्तौल के दम पर लाखों की लूट... फिल्मी स्टाइल में दूकान में घुसे और गहने लेकर हुए फरार, ऐसे पकड़ाए बदमाश

Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण की एक दुकान से लाखों रुपये के गहने लूट लिए. हथियार बंद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को (Sukma Jewelry Shop Robbery) अंजाम दिया.

Sukma News: ज्वेलरी शॉप से पिस्तौल के दम पर लाखों की लूट... फिल्मी स्टाइल में दूकान में घुसे और गहने लेकर हुए फरार, ऐसे पकड़ाए बदमाश
X
By Neha Yadav

Sukma Loot News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण की एक दुकान से लाखों रुपये के गहने लूट लिए. हथियार बंद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को (Sukma Jewelry Shop Robbery) अंजाम दिया. हालाँकि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला जिला मुख्यालय में दुर्गा ज्वेलरी शॉप नाम से सोने-चांदी के गहनों की दुकान है. वारदात गुरुवार 4 दिसंबर की रात करीब 8 बजे हुई है. गुरुवार की रात में 2 नकाबपोश बदमाश दुर्गा ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे. वे हथियार लेकर अंदर घुस गए. और सभी को धमकी देने लगे.

बदमाश दुकान में मौजूद कर्मचारियों को हथियार दिखाते हुए धमकाने लगे. इसके बाद लुटेरों ने व्यापारी को पिस्टल दिखाई और फिर आभूषण लूट लिए. आरोपी लाखों रुपये के गहने लूटकर भागने लगे. तभी लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन एक लूटेरा जिसके हाथ में पिस्टल था वह भाग निकला.

इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. घटना की जानकारी के बाद एसपी किरण सिंह और एसडीपीओ भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. सुकमा पुलिस ने पुरे जिले को सील कर दिया. ताकि फरार आरोपी भाग न निकले. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना कर दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज ओर अन्य माध्यमों से बदमाश की तलाश शुरू की गयी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात युवक को पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक़, बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है ज्वेलरी शॉप शहर के बीच में स्थित है. उसके ठीक सामने पुराना SP कार्यालय है. जहाँ SDOP , सायबर और नक्सल सेल है. इससे 50 मीटर की दूसरी पर पुलिस स्टेशन भी है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story