Begin typing your search above and press return to search.

Sukma News: CMHO पर छेड़छाड़ का आरोप... महिला ने कलेक्टर से की शिकायत, बोली- अकेले पाकर हाथ पकड़ते हैं, गले लगाते हैं

Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक CMHO अफसर पर बेड टच का आरोप (Sukma CMHO News) है. आरोप है CMHO अफसर अपने घर में खाना बनाने का काम करने वाली महिला का हाथ पकड़ते हैं.

CMHO पर छेड़छाड़ का आरोप
X

CMHO पर छेड़छाड़ का आरोप

By Neha Yadav

Sukma News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक CMHO अफसर पर बेड टच का आरोप (Sukma CMHO News) है. आरोप है CMHO अफसर अपने घर में खाना बनाने का काम करने वाली महिला का हाथ पकड़ते हैं, गले लगाते हैं इतना ही नहीं उसे डबल मीनिंग में अश्लील बात करते हैं.

CMHO अफसर पर बैड टच का आरोप

मामला कोंटा ब्लॉक का है. महिला ने इस मामले से 11 दिसंबर को कलेक्टर से लिखित में शिकायत की है. जिसके अनुसार महिला ने कोंटा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ CMHO आरके सिंह पर गलत व्यवहार और बैड टच का आरोप लगाया है. साथ ही CMHO आरके सिंह को हटाने की मांग की है.

अफसर के घर पर खाना बनाने की काम करती थी

शिकायत पत्र के मुताबिक़, महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड आया का काम करती है. साथ ही CMHO कार्यालय के अंतर्गत अन्य कार्यों के लिए उसे आदेशित किया गया था. महिला वार्ड आया CMHO आरके सिंह के घर में भी काम करती थी. वह उनके यहाँ खाना बनाया करती थी.

अकेले पाकर करते हैं अश्लील हरकत

लेकिन आरके सिंह उसके साथ गलत काम किया करते थे. वह जब भी अकेला पाते तो गलत व्यवहार करने लगते हैं. अकेला पाकर हाथ पकड़ते हैं, गले लगाते हैं इतना ही नहीं उसे डबल मीनिंग में अश्लील बात करते हैं. जिससे मैं तंग आ गई हूं. CMHO आरके सिंह को मूल पद स्थापना में वापस भेज दिया जाए.

मामले की जांच जारी

इस सम्बन्ध में वार्ड आया CMHO आरके सिंह का भी बयान सामने आया है. CMHO आरके सिंह ने वार्ड आया के आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है मैंने कोई कोई छेड़छाड़ नहीं की है. इस मामले की जांच के बाद सब साफ़ हो जायेगा. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story