Sukma News: 12 साल के छात्र की हुई मौत: फुटबॉल खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरा और चली गई जान
Chhatra Ko Aya Heart Attack : सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां 12 साल का एक बच्चा जब फुटबॉल खेल रहा था, तभी उसकी हार्ट अटैक से मौत (Chhatra Ko Aya Heart Attack) हो गई। घटना के बाद खेल के मैदान में सनसनी फैल गई।

Sukma News
Chhatra Ko Aya Heart Attack : सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां 12 साल का एक बच्चा जब फुटबॉल खेल रहा था, तभी उसकी हार्ट अटैक से मौत (Chhatra Ko Aya Heart Attack) हो गई। घटना के बाद खेल के मैदान में सनसनी फैल गई।
पढ़ाई के साथ खेलों में भी था इंटरेस्ट
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम मोहम्मद फैजल था, जो कि छिंदगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही साथ उसे खेलों में भी इंटरेस्ट था। रोज की तरह वह जब खेल के मैदान में फुटबॉल खेलने पहुंचा तो बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह मोहम्मद फैजल फुटबॉल खेलने छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के मैदान में पहुंचा था। वॉर्मअप करते समय वह अचानक बेहोश होकर गिर गया और इसके बाद उसे छिंदगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। हालांकि मौत के सहीं कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
चलती बाइक पर आया हार्ट अटैक
बता दें कि इससे पहले अंबिकापुर जिले में बाइक चला रहे युवक को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक युवक बिलासपुर चौक से गांधी चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी जान चले गई। मृतक की पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है।
डाॅक्टरों ने की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टी
घटना अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। मृतक सिरिल तिर्की बिशप हाउस में काम करता था। मृतक बाइक चलाते हुये बिलासपुर चौक से गांधी चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रिंग रोड नमला कला मंजूषा एकेडमी कके पास चलती बाइक से अचानक गिर गया। राहगिरों ने देखा तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान मौत की पुष्टी की। डाॅक्टरों ने बताया कि मृतक की मौत मौके पर ही हार्ट अटैक से हो गई थी।
