Begin typing your search above and press return to search.

Sukma Naxal News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी: सुरक्षाबलों को मिला 40 किलो का IED, मौके पर ही किया निष्क्रिय, देखें VIDEO

40 Kilo Ka IED Baramad: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 40 किलो के IED को बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय किया।

Sukma Naxal News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी: सुरक्षाबलों को मिला 40 किलो का IED, मौके पर ही किया निष्क्रिय, देखें VIDEO
X

Sukma Naxal News

By Chitrsen Sahu

40 Kilo Ka IED Baramad: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 40 किलो के IED को बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय किया।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से लगाए गए IED को बरामद किया और उसे बड़ी सावधानी से निष्क्रिय भी किया गया।

40 किलो का IED बरामद

बताया जा रहा है कि पुलिस बल और 159वीं CRPF बटालियन के जवान मंगलवार को गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के फुलबगड़ी बड़े शेट्टी मार्ग पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए 40 किलो का IED बरामद हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बम डिस्पोजल स्क्वायड को दी। जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम ने IED बरामद किया और उसे बड़ी सावधानी से निष्क्रिय भी किया।

बौखलाहट में नक्सलियों ने लगाया था IED

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों ने इलाके में सुरक्षाबलों की बढ़ती गश्त और नक्सल विरोधी अभियान से बौखलाकर IED लगाया था। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों की ओर से लगाए गए 40 किलो का IED बेहद शक्तिशाली था। इसके विस्फोट से बड़ी जनहानी की आशंका थी, फिलहाल सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए IED को खोज निकाला और उसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।



Next Story