Sukma Naxal News: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को किया ध्वस्त, कई हैरान कर देने वाली सामग्री बरामद
Naksali Ka Ordnance Factory Dhvast: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। मौके से कई हथियार और हथियार बनाने के सामान बरामद किए हैं।

Sukma Naxal News
Naksali Ka Ordnance Factory Dhvast: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। मौके से कई हथियार और हथियार बनाने के सामान बरामद किए हैं।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनता था अवैध हथियार और विस्फोटक
बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसी कड़ी मे जब सुकमा और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम 26 सितंबर को ईरापल्ली गांव और कोईमेंटा के घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान में निकली थी। तभी उन्हें कोईमेंटा के घने जंगलों में नक्सलियों के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बारे में पता चला, जहां पर अवैध हथियार और विस्फोटक सामाग्री तैयार की जाती थी।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद
सूचना के बाद सुकमा और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। मौके से बीजीएल लॉचर, बीजीएल हैंड्स,बीजीएल सेल, सोलर बैटरी, गैस कटर हैड्स, बेंच वाइस, ट्रिगर मैकेनिज्म सहित कई अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं।
अब और तेज होगा नक्सल उनमुलन अभियान
सुरक्षाबलों को मिली सफलता को लेकर पुलिस अधिक्षक किरण चव्हाण का कहना है कि नक्सल उनमुलन अभियान अब और तेज होगा। इस कार्रवाई से जहां सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ग्रामिणों का विश्वास बढ़ा है कि अब नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं और विकास की राह अब और भी आसान होगी।
सुरक्षाबलों के हाथ लगी थी बड़ी सफलता
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों को 22 सितंबर को नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के दो शीर्ष कैडर राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनाराण रेड्डी को मार गिराया था, जिनपर 40-40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। टींम ने मौके से बीजीएल लॉन्चर, एके 47 राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।
