Sukma Naxal News : मुखबिरी के शक में कायर नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या
Sukma Naxal News : पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली मुखबिरी के शक में सोमवार देर रात गांव में पहुंचे और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया. बाद में दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

Sukma Naxal News : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सुकमा में फिर से कायर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी. घटना सुकमा जिले के केरलापाल अंतर्गत ग्राम सिरसेटी के नंदापारा की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली मुखबिरी के शक में सोमवार देर रात गांव में पहुंचे और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया. बाद में दोनों को मौत के घाट उतार दिया. मृतकों के नाम पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र है. बस्तर पुलिस के अनुसार, साल 2025 में अब तक 32 ग्रामीणों की जन जा चुकी है
मुखबिरी के शक में की हत्या
जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया था. दो ग्रामीणों की हत्या के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है. डीएसपी के अनुसार मामले की जांच जारी है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे और अफवाहों पर ध्यान न दें.
