Begin typing your search above and press return to search.

Sukma Naxal Attack: DSP और इंस्पेक्टर गंभीरः सुकमा नक्सल हमले में घायलों के इलाज के लिए एयर एंबुलेंस मंगाया जा रहा, CM ने अफसरों को दिए ये निर्देश

Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए। वहीं, कोंटा एसडीओपी और इंस्पेक्टर गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अफसरों से बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम करने कहा है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी से भी बात कर पूरी रिपोर्ट ली है।

Sukma Naxal Attack: 3 ASP शहीदः छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात
X

Sukma Naxal Attack

By Neha Yadav

Sukma Naxal Attack: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी। इस घटना में कोंटा के एसडओपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए।

वहीं, कोंटा के एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और इंस्पेक्टर सोमन ग्वाल गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। एसडीओपी और इंस्पेक्टर का कोंटा में इलाज कराया जा रहा है। मगर उनकी स्थिति बेहद नाजुक है। उन्हें हेलिकाप्टर से रायपुर लाने का प्रयास किया गया मगर डॉक्टरों ने उनकी स्थिति इस लायक नहीं बताया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी अरुणदेव गौतम से बात कर पूरी रिपोर्ट ली। उन्होंने अपने प्रमुख सचिव सुबोध सिंह से घायल अफसरों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम करने कहा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस मंगाए जा रहे हैं। बाकी अफसरों ने सुकमा जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर कहा है कि डीएसपी और इंस्पेक्टर के इलाज के लिए जरूरत हो तो आसपास के जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुला सकते हैं। एयर एंबुलेंस आते ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए शिफ्थ कर दिया जाएगा।

शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे रायपुर के रहने वाले हैं। वे 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर दो बजे के करीब उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा।

घायल एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर 2022 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, वहीं इंस्पेक्टर सोनल ग्वाल 2008 बैच के। सोनल बिलासपुर के रहने वाले हैं।

शहीद आकाश राव गिरीपुंजे

सुकमा जिले के कोंटा सब डिवीजन के एडिशनल एसपी आकाश गिरीपुंजे आज सुबह कोंटा-एर्राबोर के बीच डोंड्रा गांव के पास आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए। बताते हैं, कल रात नक्सलियों ने डोंड्रा में एक ठेकेदार की जेसीबी में आग लगा दी थी। इसकी सूचना पर एएसपी आकश गिरीपुंजे पुलिस पार्टी के साथ रवाना हुए थे। सड़क पर गाड़ी खड़ी कर वे पैदल गांव की तरफ जा रहे थे, तभी आईडी के उपर उनका पैर पड़ गया। इस घटना में एएसपी मौके पर ही शहीद हो गए।


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story