Sukma IED Blast: सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली IED ब्लास्ट, सर्चिंग पर निकले CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा गया रायपुर
Sukma IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से खबर सामने आ रही है. जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत दिखाई है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट (Sukma Naxalite attack) किया है. ब्लास्ट में एक CRPF जवान घायल हुआ है.

Sukma IED Blast
Sukma Naxalite Attack: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से खबर सामने आ रही है. जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत दिखाई है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट (Sukma Naxalite attack) किया है. ब्लास्ट में एक CRPF जवान घायल हुआ है.
सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक़, घटना फूलबगड़ी थाना क्षेत्र की है. सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा क्षेत्र के गोंगुडा पहाड़ पर नक्सली IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट हुआ है. रविवार दोपहर लगभग 1:45 बजे घटना हुई है. जिसमे सीआरपीएफ के डॉग हैंडलर जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ब्लास्ट में जवान घायल
दरअसल, सुकमा-दंतेवाड़ा की सीमा क्षेत्र के गोंगुडा पहाड़ में सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे. इसी बीच 74वीं बटालियन के जवान फिरोज खान का पैर जमीन के नीचे दबे प्रेशर IED पर पड़ गया. जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट से जवान उसकी चपेट में आ गए. जिसमे वो बुरी तरह घायल हो गए.
एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया
घटना के बाद अन्य जवानघायल जवान को तत्काल पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां से हालत गंभीर होने पर होने उन्हें तत्काल हेलिकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. वहीँ, घटना के बाद सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है.
