Begin typing your search above and press return to search.

Suicide Case in Gariaband: छत्तीसगढ़ का एक गांव जहां 20 दिनों में 15 से ज्यादा लोग कर चुके खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, अब देवी-देवताओं की पूजा कर रहे ग्रामीण...

Suicide Case in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के एक गांव में पिछले 20 दिनों में 15 ग्रामीणों ने मौत को गले लगाने की कोशिश की है। इसमें तीन लोग सफल भी हो गये और अन्य लोगों को जैसे-तैसे बचा लिया गया। हालांकि ग्रामीण ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण क्या है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में कैंप कर लोगों से इस संबंध में काउंसलिंग कर रही है।

Suicide Case in Gariaband: छत्तीसगढ़ का एक गांव जहां 20 दिनों में 15 से ज्यादा लोग कर चुके खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, अब देवी-देवताओं की पूजा कर रहे ग्रामीण...
X
By Sandeep Kumar

Suicide Case in Gariaband: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस गांव के 15 से ज्यादा ग्रामीणों ने पिछले 20 दिनों में आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की इस दौरान मौत हो गई। वहीं, बाकी को ग्रामीणों ने बचा लिया है।

इधर, जैसे ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो पुलिस अधिकारी और प्रशासन की टीम गांव पहुंची और कैंप कर लोगों से इस संबंध में बातचीत कर उन्हें ऐसा नहीं करने की समझाइश दे रही है। वहीं, इस घटनाक्रम को आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग देवी-देवताओं का प्रकोप मानकर इस बला को दूर करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 92 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के इंदागांव का यह पूरा मामला है। गांव में पिछले 20 दिनों में रोज कोई न कोई आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। अबतक के तीन लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। मृतकों के नाम गजेन्द्र यादव (41) कमल यादव (20), और चंद्रशेखर यादव (19) है। हालांकि ग्रामीण ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण क्या है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। गांव में प्रशासन की टीम और पुलिस के होते हुये भी ग्रामीण हर दिन आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक प्रयास को फेल मानकर अब ग्रामीण अपने परिजनों को बचाने के लिए देवी-देवताओं की शरण में पहुंच गये हैं।

बेरोजगारी और नशा भी हो सकता है आत्महत्या का कारण!

कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि गांव में पिछले काफी समय से लोग बेरोजगार है, उन्हें प्रशासनिक मदद नहीं मिल पा रही है। इस वजह से पढ़ें लिखे युवा नशे के आदि हो गये है। नशे की वजह से बेरोजगार युवा आत्महत्या जैसे कोशिशें कर रहे है। हालांकि इन मामलों पर अभी जांच जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story