Sub-Engineer Suspended: सब इंजीनियर निलंबित, गुणवत्ताविहीन कार्य कराये जाने पर गिरी गाज, सरकार ने जारी किया आदेश
Sub-Engineer Suspended: लोक निर्माण विभाग ने उप अभियंता को निलंबित कर दिया है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।

Sub-Engineer Suspended: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग ने अंबिकापुर शहरी भाग में कराये गये गुणवत्ताविहीन बीटी पैच रिपेयर कार्य में दोषी पाये जाने पर उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। उप अभियंता का नाम नवीन सिंहा है। नीचे देखें जारी आदेश में क्या कुछ लिखा है...
''राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अंबिकापुर शहरी भाग में कराये गये बी.टी. पैच रिपेयर कार्य के संबंध में वीडियों क्लिप दिनांक 20.12.2025 को जारी हुआ। उक्त संबंध में अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर के पत्र क्रमांक 1643/कार्य/2025-26 दिनांक 22.12.2025 द्वारा प्रतिवेदन एवं फोटोग्राप्स मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को प्रेषित किया गया। तदुपरांत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर के पत्र क्रमांक 1547/NHDP-Cell/मु.अ./रा.रा. दिनांक 22.12.2025 के माध्यम से नवीन सिन्हा उपअभियंता द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य कराये जाने के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव इस कार्यालय को प्रेषित किया गया।
अनुबंध क्रमांक 04/डी.एल./2025-26 कार्यादेश दिनांक 12.11.2025 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अंबिकापुर शहरी भाग में कराये गये गुणवत्ताविहीन बी.टी. पैच रिपेयर कार्य हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण नवीन सिन्हा उपअभियंता कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अंबिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल बिलासपुर निर्धारित किया जाता है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।''
देखें आदेश...
