Begin typing your search above and press return to search.

Standing Counsil in Bilaspur High Court: NMC के स्टेंडिंग कौंसिल बने एडवोकेट नंदे व वानखेड़े, देखें NMC का पत्र

Standing Counsil in Bilaspur High Court:Natinal Medical Commission ( NMC ) ने बिलासपुर हाई कोर्ट में पैरवी करने वाले एडवोकेट जीतेन्द्र नाथ नंदे एवं धीरज वानखेड़े को स्टेंडिंग काैंसिल नियुक्त किया है। दोनों अधिवक्ता बिलासपुर हाई कोर्ट में उन मामलों की सुनवाई करेंगे जिसमे NMC पक्षकार होगा। नेशनल मेडिकल कौंसिल ने इस संबंध में दोनों अधिवक्ताओं को पत्र लिखकर बतौर स्टेंडिंग कौंसिल काम करने कहा है

Bilaspur High Court: सिविल सर्जन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले डॉक्टर को हाई कोर्ट से मिली राहत
X

Bilaspur High Court

By Neha Yadav

Standing Counsil in Bilaspur High Court: बिलासपुर। NMC राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बिलासपुर हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज वानखेड़े व जीतेन्द्र नाथ नंदे स्टेंडिंग काैंसिल नियुक्त किया है।




एनएमसी की अंडर सिकरेट्री नम्रता कुमारी ने दोनों अधिवक्ताओं को पत्र लिखकर स्टेंडिंग कौंसिल के रूप काम करने के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी है। पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के साथ स्थायी वकील के रूप में पैनल में शामिल होने के लिए आपके आवेदन के संदर्भ में, जो आयोग की 23 मई 2023 की रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) के जवाब में प्रस्तुत किया गया है।

पत्र में लिखा है कि सक्षम प्राधिकारी ने तीन (3) वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए बिलासपुर में बिलासपुर हाई कोर्ट के समक्ष आयोग के हितों का प्रतिनिधित्व करने और बचाव करने के लिए स्थायी वकील के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।नियुक्ति की अवधि प्रदर्शन के आधार पर और सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर बढ़ाई या घटाई जा सकती है। यह नियुक्ति उपर्युक्त ईओएल 23.05.2023में निर्दिष्ट नियमों और शर्तों द्वारा शासित होगी।

इसके अलावा, पेशेवर शुल्क और संबंधित शर्तों की संरचना सहित नियुक्ति, "एनएमसी के वकील की नियुक्ति और पेशेवर शुल्क के निर्धारण के लिए दिशानिर्देश" द्वारा शासित होगी।सात दिनों के भीतर अपनी लिखित में सहमति देने कहा है। पत्र में लिखा है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होती है, तो यह माना जाएगा कि आप इच्छुक नहीं हैं, और प्रस्ताव बिना किसी अतिरिक्त सूचना के स्वतः ही वापस ले लिया जाएगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story