Begin typing your search above and press return to search.

श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस "रायपुर ऑर्थो ट्रामा समिट-2025" का आयोजन

रायपुर: रायपुर के देवेंद्र नगर में स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा रविवार को एक-दिवसीय स्टेट लेबल "रायपुर ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा समिट- 2025" का भव्य आयोजन, होटल बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम Fracture to Function -Bridging Gaps in Trauma Management है.

श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस रायपुर ऑर्थो ट्रामा समिट-2025 का आयोजन
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर: रायपुर के देवेंद्र नगर में स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा रविवार को एक-दिवसीय स्टेट लेबल "रायपुर ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा समिट- 2025" का भव्य आयोजन, होटल बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम Fracture to Function -Bridging Gaps in Trauma Management है.

हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि, इस कांफ्रेंस में हमारे प्रान्त छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के प्रदेशों के 200 से भी अधिक ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन सम्मिलित होंगे, स्टेट लेबल की इस ट्रॉमा कॉन्फ्रेंस में हमारे देश के सात विख्यात ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन, डॉ. डी डी तन्ना( मुम्बई), डॉ. असीम नेगी( इन्दौर), डॉ. शिवाशंकर( सोलापुर), डॉ. सुश्रुत बाभुलकर (नागपुर), डॉ.चेतन प्रधान (पुणे),डॉ. विशाल कुंद्नानी( मुम्बई) तथा डॉ. गिरीश मोटवानी( नागपुर), द्वारा Distal Femour, Neck Femour Fracture, Shaft Femour fracture, Khemka Technique, Proximal Tibia Fracture, Elbow Fracture, Trochanteric Fracture, Spine Fracture एवं Ankle Injury जैसे जटिल विषयों पर केस डिस्कशन किया जाएगा, साथ ही 40 से भी अधिक स्टेट फैकल्टीस, ट्रॉमा विषय पर अपने पेपर प्रजेंट करेंगे, इस कांफ्रेंस में 25 से भी अधिक लेक्चर, लाइव केस प्रेजेंटेशन और डेमोंसट्रेशन, उपस्थित डेलिगेट्स को देखने और सुनने का सुनहरा मौका मिलेगा.

Next Story