Begin typing your search above and press return to search.

SIR Schedule: छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल...

SIR Schedule: भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों के लिए एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी है। साथ ही आयोग ने पूर्व आदेश को निरस्त कर नया शेड्यूल जारी किया है।

SIR Schedule: छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ी, चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल...
X
By Sandeep Kumar

SIR Schedule: नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एसआईआर समय-सीमा को बढ़ा दिया है। आयोग ने नया शेड्यूल जारी करते हुये समय सीमा को 7 दिनों तक बढ़ा दिया है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी।

वहीं, आयोग ने पूर्व आदेश को निरस्त कर नया शेड्यूल जारी किया है। पूरी प्रक्रिया अब संशोधित तारीखों के आधार पर ही होगी। जिन राज्यों में एसआईआर जारी हैं उनमें छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल है।

बता दे कि इससे पहले एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर तक थी। अब 7 दिन बढ़ाने पर यह तिथि 11 दिसंबर हो गई है। नये शेड्यूल के मुताबिक, 11 दिसंबर गुरूवार तक घर घर सत्यापन।

मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, पुन व्यवस्था 11 दिसंबर तक।

कंट्रोल टेबल अपडेट करना और ड्राफ्ट रोल तैयार करना 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी।

ड्राफ्ट लेक्टोरल रोल का प्रकाशन 16 दिसंबर तक।

दावा-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक।

नोटिस फेज ईआरओ द्वारा यह प्रक्रिया दावा आपत्तियों के निपटारे के साथ समानांतर चलेगी। अवधि 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story