Begin typing your search above and press return to search.

CG News: निःशुल्क स्वास्थय कैंप का आयोजन: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं ईमदाद फाउंडेसन के तत्वाधान में आयोजन

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं ईमदाद फाउंडेसन के तत्वाधान में नावापारा राजिम एक वृहद निःशुल्क स्वास्थय कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल ने सामाज और संस्था के सदस्यों के लिये अपने विभन्न विभागों के चिकित्सा सेवाओं को निःशुल्क रखा था।

CG News: निःशुल्क स्वास्थय कैंप का आयोजन: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं ईमदाद फाउंडेसन के तत्वाधान में आयोजन
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं ईमदाद फाउंडेसन के तत्वाधान में नावापारा राजिम एक वृहद निःशुल्क स्वास्थय कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल ने सामाज और संस्था के सदस्यों के लिये अपने विभन्न विभागों के चिकित्सा सेवाओं को निःशुल्क रखा था।



श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक डॉ संजय अग्रवाल, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ तुषार बहादुरे, किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ जोगेश विशनदासानी, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ निशा जनरल मेडिसीन विशेषज्ञ, इमदाद फाउंडेशन के सदस्य हाजी एजाज खत्री अध्यक्ष,मो रजा भाटी सचिव, शाहिद सुलड़ा कोषाअध्यक्ष, हामिद खत्री, हाजी अतहर रिजवी, जावेद खोखर नूरूल रिजवी, जुनेद सोलकी, इस्तियाक ढेबर, तौफीक, अशरफ खत्री मौजूद थे।



जिनसे संस्था के सदस्यों के आलावा सामाज के बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं सहित अन्य रहवासियों ने निः शुल्क परामर्श का लाभ उठाया। श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने इस मेडिकल कैंप में अपने हास्पिटल के न्यूनतम दरों वाले हेल्थ पैकेज की घोषणा की।



Next Story