Share Market Today: दो दिनों की गिरावट के बाद आज हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, निवेश को लेकर क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स जानें उनकी राय
Share Market Today: दो दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरूआत की। हप्ते के आखिरी दिन आज बाजार में तेजी नजर आई। सेंसेक्स ने 197.11 अंक की वृद्धि के साथ 80,277.68 पर शुरूआत की वहीं निफ्टी ने भी 63.45 अंक बढ़कर 24,564.35 अंक पर शुरूआत की। इधर शुरूआती कारोबार में रूपया में 87.73 अंक की गिरावट दर्ज की।

Share Market Today
Share Market Today: दो दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरूआत की। हप्ते के आखिरी दिन आज बाजार में तेजी नजर आई। सेंसेक्स ने 197.11 अंक की वृद्धि के साथ 80,277.68 पर शुरूआत की वहीं निफ्टी ने भी 63.45 अंक बढ़कर 24,564.35 अंक पर शुरूआत की। इधर शुरूआती कारोबार में रूपया में 87.73 अंक की गिरावट दर्ज की।
एशियाई बाजारों का हाल-
चीन का शंघाई और हांगकांग के हैंगसेंग ने सकारात्मक दायरे में कारोबार किया। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान के निक्केई में गिरावट दर्ज की गई। वहीं अमेरिकी बाजार भी गुरूवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
बीते दिनों का हाल-
गुरूवार को सेंसेक्स में 705.97 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी वहीं निफ्टी ने भी 211.15 अंक की गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स 80,080.57 पर और निफ्टी 24,500.90 अंक पर बंद हुआ।
50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा-
अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। 27 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है और अमेरिका ने ये तर्क दिया है कि भारत रूस से कच्चे तेल की खरीदी करता है जो अमेरिका के लिए खतरा है इसलिए अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने की बात कही गई है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ-
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है जिसके लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैरिफ को लेकर अमेरिका की ओर से नरमी बरती जा सकती है। ऐसे में वे उम्मीद लगा रहे हैं कि 50 प्रतिशत का टैरिफ ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। बाजार वर्तमान में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली का दौर लगातार जारी है। एक्सपर्ट्स ने लोगों को खरीदारी की सलाह भी दी है उनका मानना है कि अभी खरीदारी का सही मौका है क्योंकि बाजार में गिरावट का दौर जारी है और कुछ समय बाद भारतीय शेयर बाजार सकारात्मकता के साथ कारोबार करेगा ऐसी संभावनाएं हैं।
डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है। कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज सिर्फ आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।
