Begin typing your search above and press return to search.

Share Market Tips: शेयर मार्केट में मंदी? जानिए वो 5 उपाय जो बचा सकते हैं आपकी पूंजी

Share Market Tips:शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है ऐसे में हर निवेशक इस चिंता में होता है कि वो अपना पैसा कैसे बचाए। वे चाहते हैं कि अपने मेहनत की कमाई को अनिश्चितता के इस महौल में भी सुरक्षित रखा जाए। निवेशक ये सोचते हैं कि वे अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करें तो आज हम आपको बताते हैं कि आप अपना पैसा कहां लगाएं कि आपके मेहनत की कमाई सुरक्षित भी रहे और आपको ज्यादा लॉस भी ना हो। आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपकी पूंजी को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेंगे।

Share Market Tips: शेयर मार्केट में मंदी? जानिए वो 5 उपाय जो बचा सकते हैं आपकी पूंजी
X
By Supriya Pandey

Share Market Tips: शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है ऐसे में हर निवेशक इस चिंता में होता है कि वो अपना पैसा कैसे बचाए। वे चाहते हैं कि अपने मेहनत की कमाई को अनिश्चितता के इस महौल में भी सुरक्षित रखा जाए। निवेशक ये सोचते हैं कि वे अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करें तो आज हम आपको बताते हैं कि आप अपना पैसा कहां लगाएं कि आपके मेहनत की कमाई सुरक्षित भी रहे और आपको ज्यादा लॉस भी ना हो। आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपकी पूंजी को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेंगे।

एक ही सेक्टर में ना करें इन्वेस्ट-

यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है और अपनी सारी पूंजी एक ही सेक्टर में लगाते हैं तो ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। आप अपनी पूंजी शेयर के अलावा, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, गोल्ड, फिक्सड डिपॉजिट और इंटरनेशनल मार्केट में भी लगा सकते हैं इससे आपको फायदा होगा। अगर किसी एक जगह से आप नुकसान में रहेंगे तो बाकी जगहों से आपको सपोर्ट जरूर मिलेगा।

स्टॉप-लॉस लगाए-

यदि आप बाजार में निवेश करते हैं तो ट्रेड में स्टॉप-लॉस सेट करें, जिसकी वजह से आपका शेयर अपने आप ही बिक जाएगा। एक प्राइस पॉइंट पर आप इसे सेट करेंगे तो मार्केट लॉस से आप बच जाएंगे स्टॉप लॉस से आपको उस वक्त सबसे ज्यादा फायदा होगा जब बाजार में तेजी से गिरावट हो।

बेहतर कंपनियों का चयन करें-

यदि मार्केट में गिरावट का दौर जारी है तो ऐसे समय में ब्लू-चिप कंपनियों का चयन करें इससे आपका निवेश सुरक्षित होता है और बताया जाता है कि ऐसे समय में भी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करती है।

जल्दबाजी में ना करें निवेश-

यदि आप ज्यादा मुनाफा कमाने की ख्वारिश में अपनी सारी पूंजी मार्केट में निवेश करते हैं तो ऐसा ना करें आप अपने पास कुछ कैश रखें या अपने सेविंग अकाउंट में कुछ पैसे रखें ताकि जरूरत के समय में आपके काम आ सके और अचानक पैसों की जरूरत हो तो आपको लॉस में शेयर बेचने की जरूरत ना पड़े।

आप अपने पैसे लॉन्ग-टर्म सोचकर निवेश करें-

यदि बाजार में लगातार आप गिरावट देख रहे हैं तो पैनिक होकर शेयर बेच देने से आपको नुकसान ही होगा। इसलिए ये सोचें कि ये पैसे आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं, क्योंकि समय समय पर बाजार रिकवर भी होता है। यदि आपको कन्फ्यूजन हो तो आप एक अनुभवी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार में जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।

Next Story