Shalimar-kurla Express Accedent 2024: CG शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रायपुर के पास हादसे का शिकार, AC कोच पर खंभा गिरा...दो यात्री गंभीर
Shalimar-kurla Express Accedent 2024: शालीमार से लोकमान्य तिलक ट्रेन उरकुरा से गुजर रही थी। इसी दौरान पटरी के के सामने लगा एक खंभा ट्रेन के बी-6 कोच में गिर गया।
![Shalimar-kurla Express Accedent 2024: CG शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रायपुर के पास हादसे का शिकार, AC कोच पर खंभा गिरा...दो यात्री गंभीर Shalimar-kurla Express Accedent 2024: CG शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रायपुर के पास हादसे का शिकार, AC कोच पर खंभा गिरा...दो यात्री गंभीर](https://npg.news/h-upload/2024/05/19/1227872-ddf.webp)
Shalimar-kurla Express Accedent 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। स्टेशन के पास से गुजरने के दौरान ट्रेन के ऐसी कोच की खिड़की में खंभा गिर गया। इस हादसे में एसी कोच को खिड़की टूट गई। घटना में दो यात्री गंभीर से रूप से घायल हो गए। घटना उरकुरा स्टेशन के पास की है।
दरअसल, शालीमार से लोकमान्य तिलक ट्रेन-18030 उरकुरा से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने गुजर रही थी। इसी दौरान पटरी के के सामने लगा एक खंभा ट्रेन के बी-6 कोच में गिर गया। घटना में एसी कोच के पास बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है इस घटना में एक नाबालिग की आंख पर चोट आई है। वहीं एक युवक का हाथ कट गया। ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन में रोका गया और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे, जिन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली। और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए।