Begin typing your search above and press return to search.

सेवा के नाम पर खुले NHMMI अस्पताल में लूट, 400 का सोनोग्राफी 2940 में, IMA से शिकायत

सेवा के नाम पर शुरू किये छत्तीसगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल ने मरीजों के साथ ही प्रिजनोंबकी जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन की हिम्मत देखिये राजधानी रायपुर में बेधड़क और बेहिसाब वसूली की जा रही है . एनपीजी के पास उपलब्ध दस्तावेज का व्यौरा पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे. NH MMI अस्पताल में. 140/- का एक्स रे 810 रुपए में किया जा रहा है. यह तो एक बानगी है.

सेवा के नाम पर खुले NHMMI अस्पताल में लूट, 400 का सोनोग्राफी 2940 में, IMA से शिकायत
X
By Sandeep Kumar

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मार्थ के नाम पर अस्पताल का लाइसेंस हासिल करने के नाम इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन किस तरह लोगों की जेब पर डाका दाल रहे हैं यह पढ़कर आप भी हैरान रह जायंगे. NH MMI अस्पताल में कुछ इसी तरह का गोरखधंधा चल रहा है. मेडिकल टेस्ट के नाम पर मरीजों के साथ ही परिजनों से भारी भरकम राशि वसूली जा रही है. मरीजों के साथ ही परिजनों ने IMA को शिकायत कर मेडिकल टेस्ट की दरों पर बेलगाम अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। पीड़ितों ने अपनी शिकायत मे कहा है कि इलाज के. नाम पर दो अलग-अलग दुकानों में एक ही जांच की अलग-अलग कीमतें ली जा रही है।

0. एक संस्थान के दो सेंटर, दोनों में अलग अलग कीमत

पीड़ितों ने रायपुर के लालपुर स्थित NHMMI और आजाद चौक में गुरु घासीदास प्लाजा से लगे दुकान में विभिन्न बीमारियों की जांच, एमआरआई, सिटी स्कैन, इको, हार्ट, TMT, CBC, LFT, शुगर टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी सहित पैथोलॉजी जांच की दरों में चार गुना से ज्यादा का अंतर है।

0 मेडिकल जांच और वसूली

NHMMI आजाद चौक और NHMMI लालपुर में मेडिकल टेस्ट की दरों में अंतर, ₹ 140/- का X-रे 810 रुपए में, ₹ 1000/- का सिटी ब्रेन 7200/- रुपए में, ₹ 400/- का सोनोग्राफी 2940/- रुपए में। यह दावे इस संस्थान की प्रचार सामग्री का मुख्य हिस्सा बताई जाती है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story