Begin typing your search above and press return to search.

SECL CMD: हरीश दुहन होंगे एसईसीएल के नए सीएमडी, 1989 में किया था कोल इंडिया जॉइन...

SECL CMD: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक के पद पर हरीश दुहन को नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने 1989 में कोल इंडिया ज्वाइन की थी।

SECL CMD: हरीश दुहन होंगे एसईसीएल के नए सीएमडी, 1989 में किया था कोल इंडिया जॉइन...
X
By Sandeep Kumar

Bilaspur बिलासपुर। हरीश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) का नया सीएमडी बनाया गया है। आज शनिवार की सुबह पीईएसबी पैनल की बैठक में यह निर्णय लिया गया और पैनल ने उनके नाम की सिफारिश की। दुहन के नाम पर बैठक में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति हेतु मुहर लगाई गई। हरीश दुहन ने 1989 में कोल इंडिया जॉइन किया था। वे वर्तमान में सेंट्रल कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी एवं परिचालक के पद पर कार्यरत हैं। इसी साल मार्च में उन्होंने यह पद संभाला था।

11 आवेदक थे रेस में

आज शनिवार को सुबह 09:30 बजे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार अंतर्गत लोक उद्‌यम चयन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी। यह बैठक साउथ ईस्टन कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद के चयन (अनुसूची बी) के लिए आयोजित की गई। चयन बैठक में कुल 11 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले आवेदकों में एमडी अंजार आलम, निदेशक (वित्त) निदेशक (वित्त) और निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी एवं परिचालन), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, दारला सुनील कुमार, निदेशक (वित्त) – वित्त विभागाध्यक्ष, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, पीडी राठी, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (सुरक्षा एवं बचाव), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, चितरंजन कुमार जनरल मैनेजर सीसीएल, सत्यजीत ओझा, जनरल मैनेजर महालक्ष्मी एरिया महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड, सुरेश चंद्र सुमन, निदेशक (खनन) निदेशक (खनन) एवं निदेशक (योजना एवं परियोजनाएं) (अतिरिक्त प्रभार), एनआईसी इंडिया लिमिटेड सत्येन्द्र राय, कार्यकारी निदेशक, एनएमडीसी लिमिटेड, नवीन कुमार सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक सीएमएम-II/एसईसीआर/बिलासपुर, भारतीय रेलवे भंडार सेवा प्रवीण कुमार पांडे, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (नामित) ओएफसीएच, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड शामिल रहे।

इसी साल मार्च में संभाला था सीसीएल में निदेशक तकनीकी का पदभार

इसी साल एक मार्च 2024 को हरीश दुहन ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड(CCL) में निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण किया। वे 1989 में कोल इंडिया (CIL) में शामिल हुए थे और उन्हें कोयला क्षेत्र में विभिन्न पदों पर तीन दशकों से अधिक का विविध अनुभव है।

उसके पहले हरीश दुहन को पिछले साल नवंबर 2023 में ही सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले वे एनसीएल के जीएम के पद पर सेवाएं दे रहे थे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुसंशा कर रांची स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल (CCL) के नए निदेशक (तकनीक) के पद पर चयनित किया गया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story