Begin typing your search above and press return to search.

CG News: SDO ऋषिकांत तिवारी 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, ACB ने घर से बरामद किए 2.27 लाख

SDO Surajpur Rishikant Tiwari: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में एसीबी ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ऋषिकांत तिवारी को 15,000 की रिश्वत लेते पकड़ा। घर से 2.27 लाख नकद और दस्तावेज़ बरामद हुए।

CG News: SDO ऋषिकांत तिवारी 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया, ACB ने घर से बरामद किए ₹2.27 लाख
X
By Ragib Asim

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले के प्रेमनगर विकासखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी ऋषिकांत तिवारी को एसीबी (Anti-Corruption Bureau) की टीम ने 15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह रकम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाभार्थी से रिपोर्ट तैयार करने के एवज में मांगी गई थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मांगी गई रिश्वत

शिकायतकर्ता मिलेज़ सिंह, निवासी ग्राम नवाकिर्को (पोस्ट मांघई, तहसील प्रेमनगर) ने एसीबी को शिकायत दी थी कि अधिकारी उनसे 15,000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के मुताबिक यह रकम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य की फिजिकल जांच और रिपोर्ट पास करने के बदले मांगी गई थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और 12 नवंबर 2025 को प्रेमनगर में कार्रवाई की गई।

रंगे हाथों गिरफ्तारी और जब्ती

ऑपरेशन के दौरान ऋषिकांत तिवारी पदस्थ फील्ड असिस्टेंट (ग्रामीण विकास सेवा, प्रेमनगर, जिला सूरजपुर) को शिकायतकर्ता से 15,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। फिनॉलफ्थेलीन टेस्ट से नोटों पर उनके हाथों के निशान की कन्फोर्मशन हुई।

इसके बाद एसीबी ने आरोपी के घर पर छापा मारा जहां से 2,27,500 नकद, भूमि से संबंधित दस्तावेज़, बैंक पासबुक, बीमा कागज़ात और सोना–चांदी के रिकॉर्ड बरामद किए गए। जांच टीम को शक है कि यह रकम रिश्वत से हासिल दौलत का हिस्सा हो सकती है।

एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया है। अधिकारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसीबी का कहना है कि अब यह जांच की जाएगी कि क्या अधिकारी ने अन्य कार्यों में भी रिश्वत के रूप में रकम ली थी। फिलहाल ऋषिकांत तिवारी हिरासत में हैं, और मामले की विस्तृत जांच एसीबी सूरजपुर द्वारा की जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story