Begin typing your search above and press return to search.

सट्टा किंग और भारत: 9 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार, 6.81 लाख नगदी भी जब्त...

Satta King or bharat: राजधानी पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुये 9 लोगों को गिरफ्तार किया है...

सट्टा किंग और भारत: 9 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार, 6.81 लाख नगदी भी जब्त...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Satta King or bharat रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुये 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6,81,500 नगदी जब्त भी की गई है। मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई अभनपुर थाना पुलिस ने की है।

जानकारी के मुताबिक, 16 जून को अभनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना अभनपुर के ग्राम कोलर कल्पवृक्ष में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रूपयों का हार-जीत का दांव लगा रहे है। साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये पते में रेड कार्रवाई की गई। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 6,81,500 ताशपत्ती एवं 9 नग मोबाइल जब्त किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 227/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) एवं सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1861 धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. विनय जैन पिता अमर जैन उम्र 47 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।

02. रमेश आहुजा पिता दिनेश आहुजा उम्र 50 साल निवासी चरौदा रेलवे कालोनी थाना चरौदा।

03. प्रदीप कुमार जगपाल पिता अप्पु कुमार जगपाल उम्र 32 साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर।

04. राज कुकरेजा पिता भजन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्रिन आहुजा थाना मोवा रायपुर।

05. विक्की कुमार पंजवानी पिता प्रेमचंद पंजवानी उम्र 30 साल निवासी अवंति बिहार मोवा रायपुर।

06. राम मेहवानी पिता जसराज मेहवानी उम्र 30 निवासी वसुन्धरा नगर भिलाई-3 दुर्ग।

07. जनसन पिता तुलसी देवानी उम्र 48 निवासी मोवा रायपुर।

08. अत्कथ जाम्पा पिता ओमप्रकाश उम्र 30 साल निवासी मोवा रायपुर।

09. हरिश महेश्वरी पिता ईश्वरी महेश्वरी उम्र 33 साल निवासी स्टेशन चौक फुण्डर रायपुर।


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story