Satta King Aur Bharat: कार में बैठकर खिला रहा था महादेव एप पर सट्टा, दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
Satta King Aur Bharat: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप पर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
Satta King Aur Bharat दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप पर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा था। सटोरी के कब्जे से साढ़े छह लाख के लेनदेन का हिसाब, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित नगदी जब्त की गई है। पकडे गए युवक का नाम हर्ष कुमार निवासी खुर्सीपार है।
दरअसल, जिले में पुलिस टीम द्वारा लगातार संदेहियो पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान 4 अगस्त को सूचना मिली कि एक व्यक्ति विवेकानंद गार्डन सेक्टर 1 भिलाई के पार्किंग में कार के अंदर ऑनलाईन गैमिंग सट्टा खिला रहा है। इस खबर पर टीम द्वारा घेराबंदी कर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 में बैठे व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ में ऑनलाईन गैंमिग सट्टा रेड्डी अन्ना 128 नंबर पैनल के माध्यम से सट्टा खिलवाना बताया। आरोपी के मोबाइल को खंगालने पर ऑनलाईन गैमिंग सट्टा के 6,37,330 रूपये के लेनदेन संबध में हिसाब किताब व व्हाट्सअप ग्रुप मिला। आरोपी के द्वारा ऑनलाईन गैंमिग सट्टा के कारोबार में उपयोग किया जा रहा 2 नग मोबाइल फोन, 5 नग विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 05 नग सीम कार्ड, नगदी रकम 1043 रूपये को व घटना में प्रयुक्त कार जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रंमाक 104/2024 धारा 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना भिलाई भट्टी से सउनि प्रमोद सिंह, शमित मिश्रा, नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक 137 जी.जगमोहन, 1767 विशवजीत सिंह, 275 हिरेश साहू, 1555 मनीष टन्डे, एसीसीयू से आरक्षक 853 राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर 321 की भूमिका रही।
नाम आरोपी-हर्ष कुमार पिता बंसत कुमार उम्र 24 वर्ष पता हर्ष किराना एवं मोबाईल, मकान नं. 26,तिरंगा नगर, दुर्गा मंदिर के पास, न्यू खुर्सीपार, भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग