Begin typing your search above and press return to search.

सट्टा किंग और भारतः रायपुर जुआरियों को पकड़ने पुलिस ने बनाई क्रिकेट टीम, फिर ऐसे पकड़े गये 15 जुआरी...

Satta King and India:राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में पुलिस ने 15 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा है...

सट्टा किंग और भारतः रायपुर जुआरियों को पकड़ने पुलिस ने बनाई क्रिकेट टीम, फिर ऐसे पकड़े गये 15 जुआरी...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Satta King and India: रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में पुलिस ने 15 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को क्रिकेटर बनकर रेड मारनी पड़ी थी। जुआरियों के कब्जे से 3 कार, पांच मोटर साइकिल और 2 लाख 23 हजार नगदी जब्त की गई।

जानिए, कैसे पकड़ाए जुआरी

दरअसल, घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर हसौद के ग्राम चंदखुरी में कुछ व्यक्ति कोल्हान नाला के पास जुआ खेल रहे है। चूंकि जुआरी काफी शातिर है और पुलिस से बचने के लिए मुखबिर भी गांव में लगा रखे थे। पुलिस जब भी जुआरियों को पकड़ने के लिए जाती तो आरोपी भाग जाते थे। पुलिस ने इन जुआरियों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और इसी योजना के तहत ही पुलिस की टीम को पता चला कि गांव में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता चल रही है। पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए क्रिकेटर का भेष बनाया और क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गांव पहुंची। इसी दौरान पुलिस ने जुआरियों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाकर रविवार रात 2 जून को उनके अड्डे में छापामार कार्रवाई की।

पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 15 जुआरियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 2, 23, 200 रूपए, 52 पत्ती ताश, 17 नग मोबाइल, 3 कार व 5 मोटर साइकिल जब्त की। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1 रिंकू सिसोदिया पिता किशन सिसोदिया उरला

2 सचिन जैन पिता अशोक जैन समता कॉलोनी रायपुर

3 राधेश्याम यादव गीता गोविंद यादव गुढ़ियारी रायपुर

4 हेमंत साहू पिता धनेश साहू निमोरा धरसीवा रायपुर

5 डाकवरनाथ घृतलहरे पिता मनराखनउरला रायपुर

6 राजू साहू पिता धनेश साहू गुढ़ियारी रायपुर

7 शुभम साहू पिता बाबूलाल साहू खमतराई रायपुर

8 रामायण सिंह पिता शुभम किशोर खमतराई रायपुर

9 मोहित मन्हरे पिता पति राम मन्हारे सरी खेड़ी रायपुर

10 ईश्वर दास मानिकपुरी पिता मोहन दास सिमगा बलौदा बाजार

11 महेश्वर निषाद पिता आजू राम धारसीवा रायपुर

12 बलराम को सरिया पिता केशव राम टीकरापारा रायपुर

13 दीपक कोसले पिता बैसाखूराम खमतराई रायपुर

14 कांता वर्मा पिता विमल वर्मा खरोरा रायपुर

15 लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चौतराम वर्मा चंद्रपुरी बस्ती मंदिर हसौद

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story