Begin typing your search above and press return to search.

Sarweshavari Samooh: गरीबों को मुफ्त चिकित्सा मुहैया कराने बाबा सर्वेश्वरी समूह पहुंचा उस दुगर्म इलाकों में जहां कभी माओवादियों का राज था, 609 का हुआ इलाज

Sarweshavari Samooh: सर्वेश्वरी समूह ने छत्तीसगढ़ और झारखंड के बॉर्डर के उस हीरादह में चिकित्सा शिविर लगाया, जहां कुछ साल पहले तक वहां कोई जाने की हिमाकत नहीं करता था....वहां नक्सलियों के इशारे के बिना पत्ता नहीं हिलता था। सर्वेश्वरी समूह के शिविर का लाभ उठाने आसपास के ग्रामीणों का तांता लग गया।

Sarweshavari Samooh: गरीबों को मुफ्त चिकित्सा मुहैया कराने बाबा सर्वेश्वरी समूह पहुंचा उस दुगर्म इलाकों में जहां कभी माओवादियों का राज था, 609 का हुआ इलाज
X
By Gopal Rao

Sarweshavari Samooh: जशपुर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम और श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के संयुक्त तत्वावधान में 9 नवम्बर रविवार को छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमावर्ती ग्राम पंचायत हीरादह धाम, रमजा में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सह सामान्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर पूजन, आरती और नारियल फोड़कर किया गया। उद्घाटन उपरांत उन्होंने पूरे शिविर स्थल का निरीक्षण किया और चिकित्सा कार्यों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर का संचालन पूरे दिन जारी रहा और सायं 4ः30 बजे तक लगातार चलता रहा। शिविर में कुल 603 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। इनमें से 351 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 309 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पावर वाले चश्मे वितरित किए गए। नेत्र परीक्षण का कार्य जशपुर के अनुभवी नेत्र सहायक टी.पी. कुशवाहा और एल.पी. मांझी द्वारा किया गया। इस पहल से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया और लोगों ने इस सेवा के लिए ट्रस्ट और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सोगड़ा आश्रम एवं सर्वेश्वरी समूह का आयोजन

देशभर में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी शिविर में चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी कम्बल भी वितरित किए गए। यह वितरण बाबा गुरुपद संभव राम जी की प्रेरणा से श्री सर्वेश्वरी महिला संगठन गुमला द्वारा किया गया। ठंड के मौसम में इस मानवीय पहल से ग्रामीणों को विशेष राहत मिली। कार्यक्रम के दौरान श्री सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह गुमला के उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा भगवान राम ट्रस्ट और श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन निरंतर समाज सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और इसी कड़ी में ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो सकें। दिनभर चले इस शिविर में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। मरीजों और आगंतुकों ने न केवल चिकित्सा सुविधा प्राप्त की बल्कि ट्रस्ट और आश्रम के अनुशासित और सेवा भावी वातावरण का अनुभव भी किया।


कई गांवों से पहुंचे मरीज

कोब्जा, रमजा, कोण्डरा, सुरसांग जैसे आसपास के गांवों से पहुंचे मरीज शिविर में केवल नेत्र जांच ही नहीं बल्कि अन्य सामान्य और जटिल रोगों की जांच और परामर्श की भी व्यवस्था की गई थी। जशपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 252 मरीजों का परीक्षण किया और आवश्यक दवाइयां दीं। शिविर में हीरादह धाम के अलावा कोब्जा, रमजा, कोण्डरा, सुरसांग जैसे आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीण अंचल के लोगों को बड़ी राहत मिलती है क्योंकि उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और विशेषज्ञों की सलाह एक ही स्थान पर मिल जाती है। शिविर को सफल बनाने में गम्हरिया आश्रम के संतोष मिश्र, अखिलेश प्रसाद यादव, वेद तिवारी, प्रतीक सिंह, प्रवीण सिन्हा, कमल दूबे सहित सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह गुमला और श्री सर्वेश्वरी महिला संगठन गुमला का सराहनीय योगदान रहा। सभी स्वयंसेवकों ने दिनभर मरीजों की सेवा और व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story