Sarguja News: पुलिसवाला मोबाइल चोर, CCTV में कैद हुई घटना, देखें वीडियो...
Sarguja News: ग्राहक सेवा केंद्र से आरक्षक ने मोबाइल चोरी कर लिया। आरक्षक का कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरक्षक का चेहरा स्पष्ट नजर आने के बावजूद फजीहत से बचने के लिए पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की है।

Sarguja News: सरगुजा। एक आरक्षक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की मोबाइल चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। आरक्षक की यह करतूत ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल आरक्षक वहां अपना मोबाइल चार्ज कराने के बहाने पहुंचा था। इसके बाद काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है। वह लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। अनुशासहीनता के आरोप में उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 17 मार्च की दोपहर करीब 12.25 बजे आरक्षक वर्दी में शहर के गांधी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में आता है। यहां वह अपना मोबाइल निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को बैटरी चार्ज करने के लिए देता है। जब संचालक मोबाइल को चार्ज में लगाने लगता है, इसी दौरान आरक्षक काउंटर पर रखा संचालक का मोबाइल लेकर अपनी जेब में रख लेता है और वहां से चला जाता है।
फुटेज खंगालने पर दिखी करतूत
आरक्षक के जाने के बाद जब कंप्यूटर ऑपरेटर ने जब वहां अपना मोबाइल नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरक्षक मोबाइल चोरी करते नजर आया। कंप्यूटर ऑपरेटर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में आरक्षक का चेहरा स्पष्ट नजर आने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।