Begin typing your search above and press return to search.

Sarangarh Bilaigarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश से बुरा हाल: नाले में बह गई कार, तीन लोग थे सवार, देखें VIDEO

Nale Me Bah Gai Car: सारंगढ़ बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलें में बारिश से नदी नाले उफान पर है। जिसके कारण हादसों का दौर भी जारी है। इसी बीच नाले को पार करते हुए एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

Sarangarh Bilaigarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश से बुरा हाल: नाले में बह गई कार, तीन लोग थे सवार, देखें VIDEO
X

Sarangarh Bilaigarh News

By Chitrsen Sahu

Nale Me Bah Gai Car: सारंगढ़ बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलें में बारिश से नदी नाले उफान पर है। जिसके कारण हादसों का दौर भी जारी है। इसी बीच नाले को पार करते हुए एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे नाला

यह घटना बुधवार को बरमकेला थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार बरमकेला से ओडिसा के प्रकाशपुर गांव जा रहे थे। उनकी सफर के दौरान बीच में विक्रम पाली नाला आ गया,लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बीना ही नाले को पार करने की ठान ली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं माने और नाले को पार करने लगे।

कार सवारों ने तैरकर बचाई अपनी जान

जैसे ही कार नाले के बीच पहुंची तो वह तैरने लगी और पानी के तेज बहाव के साथ ही बहने लगी। घटना के बाद कार सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचाई। गनिमत रही कि कार सवार सभी लोगों को तैरना आता था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि विक्रम पाली नाला ही छत्तीसगढ़ से ओडिसा राज्य को जोड़ने वाला एक मात्र रास्ता है, जो कि सालों से अधुरा पड़ा हुआ है। देखें वीडियो-


राजधानी सहित सभी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से छत्तीसगढ़ में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी घने बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश का दौर जारी है। इससे पहले मौसम विभाग ने आज 19 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Next Story