Begin typing your search above and press return to search.

Sarangarh Bilaigarh: एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, फिर आरोपी ने खुद भी किया सुसाइड...प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका!..

Sarangarh Bilaigarh: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है...

Sarangarh Bilaigarh: एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, फिर आरोपी ने खुद भी किया सुसाइड...प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका!..
X
By Sandeep Kumar

सारंगढ़-बिलाइगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में एक युवक ने साहू परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद हत्यारे ने खुद भी खुदकुशी कर ली। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है और मामले की जांच की जा रह है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सारंगढ़ के सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव की है। आज तड़के गांव के साहू परिवार के घर हत्यारा पहुंचा और पांच लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला, पुरूष सहित सभी को मार डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।

घटना की जानकारी ग्रामीणों लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सलिहा थाना प्रभारी सहित एसडीओपी भी मौके पर है। जिले के आला अधिकारी भी मौके के लिए निकले हुये है। फिलहाल किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया इसकी जांच की जा रही है।

आसपास के ग्रामीण कह रहे है कि हत्यारा आरोपी मृतक के परिवार की एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से वो नाराज चल रहा था। कहा ये भी जा रहा है कि शायद बदला लेने की नियत से आरोपी ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मौके पर है और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी का नाम मनोज साहू उर्फ़ पप्पू टेलर बताया जा रहा है। मृतकों के नाम हेमलाल साहू, जागमुखी साहू, पुत्री मीरा साहू, पुत्री ममता और उसका पुत्र पांच वर्षीय बालक शामिल है।

मामले में एसपी पुष्कर शर्मा ने एनपीजी से चर्चा में कहा कि "मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलवाया गया है। जांच पड़ताल के बाद हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सकेगा।"

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story