Begin typing your search above and press return to search.

सांसद नाग के बिगड़े बोल, ठेकेदार से की गाली गलौच और कहा-मैं तेरा बाप बोल रहा हूं

कांकेर के सांसद भोजराज नाग और ठेकेदार के बीच हुई बातचीत का आडियो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सांसद नाग के बोल इतने बिगड़े कि मर्यादा ही भूल गए। नाराज सांसद से ठेकेदार से कहा मैं तेरा बाप बोल रहा हूं।

सांसद नाग के बिगड़े बोल, ठेकेदार से की गाली गलौच और कहा-मैं तेरा बाप बोल रहा हूं
X
By Radhakishan Sharma

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद नाग एक ठेकेदार से अभद्रता करते सुनाई दे रहे हैं। मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए यहां तक बोल रहे हैं कि मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। अब सांसद सफाई दे रहे हैं कि ठेकेदार ने उससे गालीगलौच की,इसलिए उनके बोल बिगड़ गए।

सोमवार को सांसद भोजराज रावघाट माइंस के कार्यक्रम में शामिल होने भैंसगाव गए थे। सांसद नाग से परेशान ग्रामीणों ने सरकारी काम के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि, तकरीबान एक साल पहले लोक निर्माण विभाग का काम हुआ है। जिसमें ट्रैक्टर से हुए कार्य का पैसा अब तक नहीं मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार अजय साहू से इस संबंध में बात करने और बकाया भुगतान को लेकर पूछने पर दुर्व्यवहार करता है।

0 सांसद ने किया काल और गुस्से से तिलमिला उठे

ग्रामीणों कीस शिकायत के बाद सांसद नाग ने ठेकेदार को फोन लगातार बात कराने कहा और अचानक सांसद गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे। गाली गलौच के बाद सांसद ने ग्रामीणों से रावघाट थाने में शिकायत दर्ज कराने कहा। सांसद ने कहा कि, मैं एसपी से बात करता हूं। इसके होश ठिकाने आ जाएंगे।

पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

रावघाट पुलिस ने सांसद के निर्देश और ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश

किया गया। हालांकि ठेकेदार ने जमानत याचिका दायर कर कोर्ट से जमानत ले ली है। उसे रिहा कर दिया गया है।

Next Story