Sambhal Murder Case: पत्नी ने पार की हैवानियत की हदें! बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला, फिर ग्राइंडर से किए शव के टुकड़े- टुकड़े...
Sambhal Murder Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने ही पति को बॉयफ्रेंड संग मिलकर मार (Sambhal Wife Killed Husband) डाला. उसके शव के ग्राइंडर से टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

Sambhal Murder Case: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसने मेरठ के सोरभ हत्याकांड की यादें ताजा कर दी है. एक पत्नी ने अपने ही पति को बॉयफ्रेंड संग मिलकर मार (Sambhal Wife Killed Husband) डाला. उसके शव के ग्राइंडर से टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर उन्हें पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगह फेंक दिया.
पॉलिथिन में मिला शव का टुकड़ा
मामला चंदौसी थाने के पतरोआ रोड का है. 15 दिसंबर को पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर नाले के पास एक पॉलिथिन मिला था. जिसमे एक इंसान की लाश का टुकड़ा था. इंसान की लाश का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस केस दर्ज कर मामले और फोरेंसिक विभाग की टीम को जांच में जुट गयी. हैरान करने वाली बात ये थी शव का सिर और भी हिस्से ग़ायब थे. टुकड़ों में शव का हाथ भी मिला. जिस पर 'राहुल' नाम का टैटू बना हुआ था. जिससे मामले की जांच तेज हुई. पूछताछ और पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रजिस्टर के आधार पर शव की पहचान हुई.
ऐसे हुआ खुलासा
मृतक की पहचान, मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल के रूप में हुई. जो जूते का कारोबार करता था. उसकी शादी 15 साल पहले चंदौसी के रूबी से हुई थी. दोनों के 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है. मृतक राहुल के गुमशुदगी की शिकायत पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया. पहले तो पत्नी पहचानने से इंकार कर दिया. लेकिन बाद में उसने पहचान लिया. उससे पूछताछ भी की गयी.
पत्नी ने की थी हत्या
पुलिस को पत्नी के बयान से शक होने लगा. पुलिस ने पडोसी और परिजनों से पूछताछ की, जिसमे पता चला पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबूल किया.
प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी थी
रूबी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी गौरव के साथ पति राहुल की हत्या की. आरोपी महिला और गौरव का प्रेम प्रसंग चलता था. राहुल ने रूबी को उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद राहुल ने पत्नी के साथ मारपीट की और धमकी दी कि उसका जुलूस निकालेगा. जिसके बाद उन्होंने डर से राहुल की ह्त्या की ठान ली.
ग्राइंडर से शव के टुकड़े किये
उन्होंने लोहे की रॉड से राहुल को मार डाला. इसके बाद ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर दिए. उसके साथ पेअर सिर तक काट डाले. इतना ही नहीं शव के टुकड़ों को एक पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. किसी को शक न हो इसलिए हत्या के कुछ दिन बाद पत्नी ने 18 नवंबर को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन टैटू से सच खुल गया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से हत्या में इस्तेमाल ग्राइंडर मशीन, हथौड़ा, लोहे की रॉड भी जप्त किया गया है. सिर समेत राहुल के अन्य अंग ढूंढे जा रहे हैं. फ़िलहाल दोनों से आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.
