Begin typing your search above and press return to search.

Sakti News: राइस मिलर के घर 75 लाख की चोरी, नगदी और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर...CCTV Video आया सामने

Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती में राइस मिलर के घर 76 लाख की चोरी हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। चोरों ने दस लाख नगदी सहित कीमती सोने चांदी के जेवर ले उड़े।

Sakti News: राइस मिलर के घर 75 लाख की चोरी, नगदी और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर...CCTV Video आया सामने
X
By Sandeep Kumar

Sakti News सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में राइस मिलर के घर 76 लाख की चोरी हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। चोरों ने दस लाख नगदी सहित कीमती सोने चांदी के जेवर ले उड़े। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें चोर चोरी करते दिख रहे है। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर एसपी अंकिता शर्मा ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया जाएगा।

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र 12 अप्रैल शुक्रवार रात की है। बाराद्वार रोड में राइस मिलर व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश चंद गोयल का मकान है। घटना वाले दिन परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। इस दौरान मकान के पीछे हिस्से से घुसकर चोर अंदर आये और दुकान के पीछे तीसरे नंबर के कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमे से 10 लाख नगदी और सोने-चांदी की जेवरात कीमत 60 लाख के करीब चोरी कर ले गए। शुक्रवार की रात तीन बजे के करीब जब कुछ हलचल घर वालों को सुनाई दी तो नींद से जागे और घर की तलाशी ली। इस बीच कारोबारी को पता चला कि घर के कमरे में रखी अलमारी से नगदी और जेवरात गायब है। घर वालों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो कुछ लोग घर में घुसते हुए दिखे।

परिजनों ने लगभग 10 लाख नगदी और 60 लाख के जेवरात चोरी होने की आशंका जताई है। बाराद्वार पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। एसपी अंकिता शर्मा ने घटना के संबंध में एनपीजी न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि व्यवसायी के घर चोरी हुई है। मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story