Saif Ali Khan: सैफ पर हमला, एक संदेही दुर्ग में पकड़ाया, मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना...
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला के तार अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ते नजर आ रहे है। मामले में एक संदेही को दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है। युवक ट्रेन की जनरल डिब्बे में सवार होकर सफर कर रहा था।

Saif Ali Khan: दुर्ग। सैफ अली खान पर हमला मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया है। संदेही की पहचान मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर की गई। दुर्ग आरपीएफ की टीम ने संदेही को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से पकड़ा है। आरपीएफ की टीम युवक को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की जांच के दौरान कुछ नंबर मिले थे। जांच में एक संदेही का लोकेशन मुंबई से चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मिला। मुंबई पुलिस को ये भी पता चला कि ट्रेन दुर्ग से होकर गुजरने वाली है। मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दुर्ग आरपीएफ को दी। इनपुट के आधार पर जैसे ही ट्रेन दुर्ग में रूकी। आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के जनरल डिब्बे से संदेही आकाश कैलाश कन्नोजिया को पकड़ा। ट्रेन आज दोपहर 1ः30 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंची थी। संदेही युवक की पहचान मुंबई पुलिस से भेजे गये फोटो के आधार पर की गई।
संदेही को आरपीएफ की टीम अपनी कस्टड़ी में रखी है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस संदेही की कस्टडी लेने के लिए निकल गई है। फिलहाल दुर्ग की आरपीएफ टीम युवक से पूछताछ कर रही है।
नीचे पढ़ें रेल्वे सुरक्षा बल दुर्ग द्वारा जारी प्रेसनोट
दिनांक 18.01.2025 निरीक्षक रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग को समय 12:24 बजे मुंबई स्थित जुहू पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन से सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में एक संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नोजिया, उम्र 31 वर्ष के ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने के बारे में सूचना मिली एवं उनके द्वारा संदिग्ध की फोटो व टावर लोकेशन साझा की गई। उस वक्त ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार रेल्वे सुरक्षा बल राजनांदगांव को सूचना दी गई तथा संदिग्ध का फोटो और मोबाइल फोन टावर लोकेशन भी भेजा गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया और ट्रेन में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर रेल्वे सुरक्षा बल दुर्ग एस. के. सिन्हा, आरक्षक श्रीराम मीना और महिला आरक्षक निर्मला द्वारा जनरल डिब्बे नंबर 199317/सी मे यात्रा कर रहे उक्त संदिग्ध को पकड़ा गया।
संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी गई, संदिग्ध की पहचान की पुष्टि होने पर संदिग्ध को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग लाया गया एवं वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना दी गई।
मुंबई पुलिस की टीम आज 8 बजे तक हवाई मार्ग से रायपुर पहुंचेगी। मुंबई पुलिस के पहुचने उपरांत रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा संदिग्ध आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल संदिग्ध आरोपी को रेल्वे सुरक्षा बल दुर्ग की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।
जानिए मामला
दरअसल, 15 जनवरी (बुधवार) को करीब 2 बजे सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास में एक अंजान शख्स घुस आया था। बताया जा रहा है शख्स चोरी के इरादे से घुसा था। बदमाश उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की। तो उसने एक्टर सैफ अली खान पर हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया। हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ अली खान के घर की हाउस मेड ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होगी। लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह आगे गई अचानक एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया। इसी बीच दूसरी मेड भी आ गई। आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए उसने कहा कि एक करोड़ रुपए। इसी दौरान सैफ अली खान जो बारहवें फ्लोर पर रहते हैं। वह भी नीचे आ गए। उन्होंने देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। जिसमें सैफ को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छह जगहों पर चोट लगी। जिसमें से एक नुकीला हथियार टूट कर सैफ के शरीर में भी अटक गया। इसी दौरान आरोपी को उन लोगों ने दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया था। लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला। जब सैफ को ज्यादा चोट लगी थी तब मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया। इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं। वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए।