Begin typing your search above and press return to search.

Ranidahra Falls Incident: CG डिप्टी CM के भांजे की मौत: फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, जलप्रपात में डूबा...

Ranidahra Falls Incident: रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय तुषार साहू पानी में डूब गया। जिसकी लाश आज सुबह मिली...

Ranidahra Falls Incident: CG डिप्टी CM के भांजे की मौत: फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, जलप्रपात में डूबा...
X
By Sandeep Kumar

Ranidahra Falls Incident कवर्धा। दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। 21 वर्षीय युवक की पहचान तुषार साहू डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे के रूप में की गई। आज युवक का शव घटना के 15 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। घटना कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बेमेतरा के नवापारा से 21 वर्षीय तुषार साहू अपने 6 दोस्तों के साथ रानीदहरा जलप्रपात रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचा था। शाम करीबन 4 बजे सभी साथी नहाने के लिए जलप्रपात में उतरे। इसी बीच तुषार साहू का पैर फिसला और वह नीचे खाई में गिर कर गहरे पानी में समा गया। नहाने में मशगूल दोस्तों को थोड़ी देर बाद जब तुषार नहीं दिखा तो उन्होंने आसपास उसकी तलाशी की। तुषार के नहीं मिलने पर घबरा कर उसके दोस्तों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

हादसे की सूचना मिलने पर बोड़ला पुलिस के अलावा जिले के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और एसडीआरएफ की टीम के साथ पानी में लापता हुए युवक की तलाश शुरू की। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। रात में अंधेरा होने के चलते युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। साथ ही पुलिस के जवान भी जलप्रपात के आसपास के क्षेत्र में पानी के किनारो पर तुषार साहू की तलाशी करते रहे। रात तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था। लगभग 15 घंटे बाद तुषार साहू का शव गहरे पानी से आज सुबह रिकवर किया गया।

तुषार साहू की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दुख व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस हृदयविदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

बता दे कि कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र का रानीदहरा जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। बरसात के मौसम में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। जिसके चलते प्रदेश भर के सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते हैं। बारिश में यहां का जलस्तर काफी ज्यादा रहता है। जिसके चलते यहां पूर्व में भी पर्यटकों के साथ हादसे हुए हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा यहां सुरक्षा संबंधी पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसके चलते लगातार हादसे से हो रहे हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story