Rajyotsava 2025: आईएएस, राप्रसे अफसरों समेत 40 की लगाई गई PM विजिट और राज्योत्सव में ड्यूटी, देखिये आदेश
PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh:–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार राज्योत्सव की शुरुआत करेंगे। उनके आगमन पर कानून व्यवस्था एवं अन्य कार्यों में सहयोग हेतु आईएएस अफसर से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों,तहसीलदारों,नायब तहसीलदारों ( कुल 40 अफसरों) की ड्यूटी लगाई गई है।

Rajyotsava 2025
Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। हर दिन अलग-अलग विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके लिए वे 31 अक्टूबर को ही राजधानी पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आईएएस अफसर समेत 40 अफसरों की ड्यूटी कानून व्यवस्था बनाने और सहयोग करने के लिए लगाई गई है। सुरक्षा के लिए इसके अतिरिक्त अलग से प्रोटोकॉल व्यवस्था के तहत अफसरों का ड्यूटी चार्ट जारी होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ राज्य 25 वें साल में प्रवेश करने वाला है। जिसके चलते राज्योत्सव को रजत जयंती वर्ष के तौर पर मनाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके लिए इस बार राज्योत्सव को तीन दिनों से बढ़ाकर पांच दिनों का कर दिया गया है। पांचों दिन नवा रायपुर में विविध कार्यक्रम होंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, खानपान, परंपरा और लोकनृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्योत्सव की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा समापन के मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर समारोह में कानून व्यवस्था एवं अन्य कार्यों हेतु आईएएस अफसर समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों तक चालीस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उनमें आशुतोष पांडे आईएएस आयुक्त कोरबा नगर पालिका निगम, देवेंद्र पटेल अपर कलेक्टर कोरबा, संदीप अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर, अभिषेक अग्रवाल अपर कलेक्टर दुर्ग, बृजेश सिंह क्षत्रिय आयुक्त नगर पालिका निगम रायगढ़, सुनील चंद्रवंशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद, विनायक शर्मा अपर कलेक्टर एमसीबी और अन्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात राजधानी रायपुर आ जाएंगे। एक नवंबर को प्रधानमंत्री राज्योत्सव की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह नए विधानसभा भवन शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और शांति शिखर ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सत्य साईं अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन करवाने वाले बच्चों से भी मिलेंगे।
